गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए सरकार बढ़ा सकती है चीनी की कीमतें!

नई दिल्ली। गन्ना किसानों को राहत देने के लिए सरकार जल्द चीनी का एमएसपी यानी मिनिमम सेलिंग प्राइस (MSP-Minimum Selling Price) बढ़ा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पर बनी सचिवों की कमेटी ने चीनी के एमएसपी को 2 रुपये तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि इस फैसले से शुगर मिलों की कैश फ्ले बढ़ जाएगा और आसानी से किसानों की बकाए का भुगतान कर पाएंगी। आपको बता दें कि चीनी उत्पादन वर्ष 2019 – 20 के दौरान देशभर के गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर बकाया 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।

अंग्रेजी के अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सचिवों के एक समूह ने पिछले सप्ताह हुई बैठक में कीमत बढ़ाने पर अपनी सहमति दे दी है. देश के बड़े चीनी उत्पादक राज्यों के सुझाव के बाद इस प्रस्ताव पर विचार किया गया और यह एक सही फैसला हो सकता है. साथ ही, इस फैसले पर नीति आयोग ने सहमति दे दी है।

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले से सीधे किसानों को मदद मिले. ऐसे कदम उठाए जाएंगे। पिछली बार सरकार ने फरवरी 2019 में चीनी के एमएसपी में वृद्धि की थी, जब इसे 31 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया गया था।

गन्ना किसानों के 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया-चीनी उत्पादन वर्ष की गणना हर साल 1 अक्टूबर से अगले साल 30 सितंबर तक की जाती है. अगर State Advised Price ( SAP ) के लिहाज़ से देखें तो चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का बकाया 22 हजार 79 करोड़ रुपये हो गया है।

FRP गन्ना खरीद की वो दर है जो केंद्र सरकार घोषित करती है जबकि राज्य सरकारें उस दर में अपनी तरफ से जो अतिरिक्त दाम लगा देती हैं, उसे SAP कहा जाता है. हालांकि मंत्रालय का कहना है कि पिछले साल मई महीने तक बक़ाया 28 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*