प्रदेश में चल रही है कानून की सरकार: श्रीकांत शर्मा

ऊर्जा मंत्री प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर अखिलेश आरोपों बताया निराधार
मथुरा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आज मथुरा पहुँचे। यहां उन्होंने प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर अखिलेश की महमहिम से मुलाकात के आरोपों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये आरोप निराधार हैं। उत्तरप्रदेश में कानून अपना काम कर रहा है । सरकार कानून से चल रही है और अपराध और अपराधी पर सरकार का पूरा प्रयास है कि पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए।
वे यहां शनिवार को पत्रकारों के सवालों का जबाव दे रहे ​थे। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण नहीं दिया जा रहा है । सपा बसपा में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था । अखिलेश यादव आलोचनाओं की वजाय सरकार की कमी है तो उसको बताएं लेकिन ऑर्गनाइज क्राइम पर हमारी सरकार ने बहुत हद तक अंकुश लगाया है । प्रदेश में अपराधी खौफ में है । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में अपराधियों को चुन चुन कर पकड़ा जा रहा है । श्रीकांत शर्मा ने स्वीकार किया कि कुछ घटनाये जरूर घटित हुई है। किसी जगह आपसी रंजिश की बात सामने आई है । कुछ जगह बच्चियों के साथ दुष्कर्म की भी जानकारी आयी है । सरकार कठोर कार्यवाही की है। सरकार सभी घटनाओं को गंभीरता से ले रही है ।
वहीं ऊर्जा मंत्री ने पश्चिम बंगाल के हालातों पर कहा कि ममता दीदी की तालिबानी सोच है । ममता बनर्जी बौखला गयीं है । ममता बनर्जी बंदूक की नोक पर सत्ता की वापसी चाहती है। लोकतंत्र में तानाशाही से काम नहीं चलता। इसी तरह की तानाशाही पूर्व में वामपंथियों ने की थी। जनता ने वाम पंथियों को उखाड़ कर फेंक दिया है। वहीं तानाशाही दीदी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का काम होता है कि सबको सुरक्षा प्रदान करे, लेकिन दीदी तो डॉक्टरों को पिटवा रही है । बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या करा रही है । आने वाले समय मे जनता सबका हिसाब ईवीएम से बटन दबाकर ले लेगी।
उधर जब अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति लगवाने के लिए 200 मकानों के अधिग्रहण को नोटिस दिए जाने के मामले में श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अयोध्या में 200 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जा रहे है । टूरिस्ट को बढ़ावा देने का काम सरकार कर रही है। भगवान राम की नगरी में ज्यादा से ज्यादा तीर्थयात्री आये। विकास ज़न सहयोग से हो इसका सरकार का प्रयास रहेगा । भव्य प्रतिमा को देखने तीर्थ यात्री आये उनको सब सुविधाएं मिले । इसका प्रयास सरकार कर रही है।
उन्होंने लोगों की समस्यायें भी सुनी और उनका निराकरण का अश्वासन देते हुए अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*