नई दिल्ली। संकट से देश को बचाने के लिए मोदी सरकार ने 21 के लॉकडाउन की घोषणा की थी। लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभाव गरीब परिवारों पर हो रहा है। अब इन्ही लोगों क मदद करने के लिए सरकार गरीब महिलाओं के जनधन खाते में हर महीने 500 रुपये डालेगी, यह मदद की रकम तीन महीने तक दी जाएगी। महिला जन धन योजना के तहत लाभार्थियों को आज से बैंक खाते में 500 रुपये की पहली किस्त मिलनी शुरू हो जाएगी।
अब इंडियन बैंक एसोसिएशन ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि वह अपने यहां महिलाओं के जनधन खाते में 3 अप्रैल से 500 रुपये हर महीने डालना शुरू कर दें। इस महीने यह रकम महिलाओं के खाते में 3 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच डाले जाएंगे।
We care for you and your safety! pic.twitter.com/WfcZ5gyvQV
— IBA_Chief_Executive (@ChiefIba) April 2, 2020
9 अप्रैल तक सभी खातों में आ जाएगी पहली किस्त
सरकार के आदेश के मुताबिक महिलाओं के जनधन खाते में तीन महीने तक हर महीने 500 रुपये की राशि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मदद में दी जाएगी. खाताधारकों के अकाउंट में पैसे उनके अकाउंट नंबर के आखिरी अंक के अनुसार अलग-अलग दिन डाले जाएंगे, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो.
Leave a Reply