नई दिल्ली। कोरोना वायरस से देशभर में हुए लॉकडाउन की वजह से आम लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए जनधन खाते में तीन महीने तक 500 रुपये डालने का ऐलान किया है। इससे करीब 20.50 करोड़ महिलाओं को सीधा फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस सेविंग खाता खोलती है. इसमें दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक समेेत कई दूसरे लाभ भी मिलते हैं।
आइए जानते हैं जनधन खाताधारकों को मिलने वाले 9 खास फायदों के बारे में…
(1) जमा पर ब्याज मिलता है.
(2) दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है.
(3) न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना आवश्यक नहीं है.
(4) 30 हजार रुपये का लाइफ कवर, जिसका भुगतान लाभार्थी की मृत्यु पर किया जाता है. हालांकि, इसके लिए पात्रता शर्तों को पूरा करना जरूरी है.
(5) पूरे भारत में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा
Leave a Reply