नई दिल्ली। संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। जी हां राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों की सेवा स्थायी होगी। इनके स्थायीकरण के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने रिपोर्ट तैयार कर ली है।360 पेज में तैयार इस रिपोर्ट में संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों का स्थायीकरण कैसे होगा, इसका विस्तार से उल्लेख किया गया है। जल्द ही मुख्यमंत्री को यह रिपोर्ट समिति द्वारा सौंपी जाएगी। बताया जा रहा है तकरीबन तीन लाख संविदा कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं समिति ने अपनी रिपोर्ट में इसका इस बात का खास ध्यान रखा है कि संविदा कर्मियों के स्थायीकरण के लिए अपनाए जाने वाले नियम सुप्रीम कोर्ट अथवा हाईकोर्ट के किसी निर्णय के खिलाफ नहीं हों। सभी विभागों से अलग-अलग कई चरणों में बैठक करने के बाद समिति ने रिपोर्ट तैयार की है।
Leave a Reply