राज्यपाल आनंदीबेन ने स्टूडेंट्स का बढ़ाया हौंसला, वेटरिनरी कालेज के दशम दीक्षा समारोह में विद्यार्थियों को दिए मैडल

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविधालय एवं गो अनुसंधान संस्थान के दशम दीक्षा समारोह में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विभिन्न पाठ्यक्रमों के 128 विद्यार्थियों को उपाधि और 14 मैडल दिए गए। राज्यपाल ने गोल्ड, सिल्वर और कांस्य मेडल वितरित किये। कुलपति डा. जीके सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। दीक्षा समारोह के बाद राज्यपाल साध्वी ऋतंभरा के वात्सल्य ग्राम चली गई। राज्यपाल का कल गोवर्धन और बरसाना जाने का कार्यक्रम है।

पूछा…कैसे हैं गोद लिए क्षय रोगी बच्चे
यूनिक समय, मथुरा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीक्षांत समारोह के बाद जिले में क्षय रोगी बच्चों को गोद लेने के अभियान की जानकारी ली। जिलाधिकारी नवनीत चहल, सीएमओ डॉ रचना गुप्ता और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संजीव यादव ने बताया कि गोद लिए गए बच्चे ज्यादातर स्वस्थ हुए हैं। वर्ष 2021 में अब तक मथुरा में 34 बच्चे गोद दिए जा चुके हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*