राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 12 शख्सियतों को दिया उत्तराखंड रत्न सम्मान

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए 12 लोगों को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सम्मान से अन्य लोगों को भी बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।

रविवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तरांचल पीजी कॉलेज ऑफ बायो मेडिकल सांइसेज में ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटलेक्चुअल्स के 40वें वार्षिक समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति डा. हेमचंद्र, एम्स ऋषिकेश के निदेशक डा. रविकांत, उत्तरांचल पीजी कॉलेज के प्रबंध निदेशक गुरुदेव सिंह वार्ने, लोकगायिका संगीता ढौंडियाल, डा. अनुराग गर्ग, डा. बलवंद सिंह रावत, अग्रिम रस्तोगी, आशीष अग्रवाल, सचिन जैन, धीरेंद्र सिंह पंवार, अरुण अग्रवाल, डा. विजय सिंह, सौरभ रोशन बंसल और शावेज को उत्तराखंड रत्न सम्मान प्रदान किया।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि सम्मान हासिल करने के बाद व्यक्ति की समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि समाज में कमजोरों को सहारा देने, सबको आगे बढ़ाने और सबके कल्याण के लिए सोचने वाले बहुत कम लोग हैं।

ऐसे लोगों को आगे बढ़ाना बेहद जरूरी है ताकि समाज में अन्य लोग उन्हें देखकर प्रोत्साहित हो सकें। इस अवसर पर राज्य विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टंडन, तवलीन कौर वार्ने, पीएन शर्मा, एस फारुख, डा. केपी शर्मा, डा. हेमचंद्र, डा. अश्वनी कुमार, डा. एके सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सभी लोगों से साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है, जहां हर साल दुनियाभर से लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। हम अपने पर्यटन स्थलों को साफ रखेंगे तो पूरी दुनिया में हमारी अच्छी छवि बनेगी। इससे राज्य के पर्यटन को भी फायदा मिलेगा।

राज्यपाल को धरती पुत्री सम्मान
कार्यक्रम में आयोजन संस्था ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटलेक्चुअल ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को धरती पुत्री सम्मान प्रदान किया। संस्था ने राज्यपाल के आम आदमी से जुड़ाव और लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहने पर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*