मथुरा। बुधवार की सुबह कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ पुलिस के पुलिसकर्मी एक महिला के रक्षक बने गए। हुआ यूं कि जैसे ही गृहक्लेश के चलते ट्रेन के आगे महिला ने कूद कर जान देने की कोशिश की वैसे ही जीआरपी कर्मियों ने उस महिला को रेलवे ट्रेक से हटा दिया। पूछताछ के बाद जीआरपी कर्मियों ने परिजनों को बुलाया और उनको महिला को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर एक 40 वर्षीय एक महिला गृह क्लेश के चलते ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने के लिए पहुँची। स्थानीय लोग और रेलवे पुलिस के मुताबिक कुछ देर तो महिला ने स्टेशन पर बैठी रही। लेकिन जैसे ही उसने मालगाड़ी को आते देख तो वह ट्रेन के आगे कूदने चली गयी। जैसे ही उक्त महिला ट्रेन के आगे कूदी तभी आरपीएफ पुलिस के दो कॉन्स्टेबल महिला के रक्षक बन गए और महिला को ट्रेन के आगे से हटाकर उसकी जान बचा ली। मालगाड़ी ट्रेन के चालक ने ट्रेन को तत्काल प्रभाव से रोक लिया। वही सूचना पर जीआरपी चौकी प्रभारी सरवर खान मय फ़ोर्स के मौके पर पहुँच गए। पुलिस महिला से आत्महत्या करने की वजह जानने में लगी हुई है। इस संदर्भ में महिला की जान बचाने वाले आरपीएफ पुलिस के हैड कॉन्स्टेबल टीकम ने बताया बताया कि महिला बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा नंदगाव की निवासी प्रेमा पत्नी राधे लाल है। उसके परिजनों को बुलाकर महिला को सौंप दिया है। बताते हैं कि महिला का एक बेटा फौज में है।
Leave a Reply