गुजरात सरकार ने प्रदेश में मैंग्रोव प्रजाति के पौधे लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रजाति के पौधे लगाकर अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे राम वन बसाया गया था, लेकिन पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए सरकार ने इन पौधों को लगाना बैन कर दिया है। बता दें कि इससे पहले तेलंगाना ने भी सजावटी पौधों की प्रजातियों पर प्रतिबंध लगा दिया था, क्योंकि यह पौधे जैव विविधता पर बुरा असर डालते हैं।
गुजरात सरकार की ओर से मंगलवार को एक लेटर जारी करके अधिकारियों को निर्देश दिए। लेटर ने कहा गया कि शोध के अनुसार पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर इस प्रजाति के पौधे प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। इस प्रजाति के पेड़ सर्दियों में फूलते हैं और आस-पास के क्षेत्रों को सुगंधित करते हैं। इससे सर्दी, खांसी, अस्थमा, एलर्जी जैसी बीमारियों से लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना सरकार की जिम्मेदारी बनती है।
बता दें कि मैंग्रोव प्रजाति के पौधों की जड़ें मिट्टी के अंदर गहराई तक जाती हैं और बड़े पैमाने पर विकसित होती हैं। इससे दूरसंचार लाइनों, जल निकासी करने वाली लाइनों और मीठे पानी के सिस्टम को नुकसान पहुंचता है। उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पौध नर्सरी विभाग और वन महोत्सव नर्सरी में मैंग्रोव प्रजाति के पौधे लगाने, पैदा करने और उन्हें बेचने या किसी को देने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने को कहा है।
Leave a Reply