बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर एक बार फिर सियासी जंग तेज
नई दिल्ली। गुजरात में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर एक बार फिर सियासी जंग तेज हो गई है। यह वाक्या गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को ब्राहमण बताया है। उन्होंने पीएम को भी ब्राहमण बताया है। मेगा ब्राहमण बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए राजेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि बीआर अंबेडकर ब्राहमण कहने में मुझे कोई झिझक नहीं है। पढ़े लिखे लोगों को ब्राहमण कहने में कुछ गलत नहीं है।
आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने कहा था कि राज्य के युवाओं, विशेष रूप से शिक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए राजनेताओं के पीछे नहीं भागने का सुझाव तो दिया, मगर लगे हाथ पान की दुकान खोलने की भी सलाह दे डाली। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि इससे अच्छा है कि प्रधानमंत्री के मुद्रा योजना के तहत बैंक से लोन लेकर पशु संसाधन क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं को शुरू करके स्वयं रोजगार का सृजन करें।
Leave a Reply