नई दिल्ली। गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल की मुश्किल बढ़ने वाली हैं. उनके खिलाफ चुनाव में निर्धारित सीमा से अधिक खर्च के मामला सामने आया है. जिला स्तरीय चुनाव निगरान कमेटी ने अपनी जांच में यह पाया कि सनी देओल ने साढ़े आठ लाख रुपये अधिक खर्च किए हैं. कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट राज्य चुनाव आयोग को भेज दी है. चुनाव में उनके खिलाफ खड़े कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने सनी देयोल की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की है.
दरअसल लोकसभा चुनाव में एक प्रत्याशी के लिए 70 लाख रुपये खर्च की सीमा चुनाव आयोग ने निर्धारित की है. सनी ने अपने चुनाव प्रचार में इससे आठ लाख 51 हजार रुपये अधिक खर्च किए हैं. प्राथमिक रिपोर्ट में सामने आया था कि उन्होंने निर्धारित सीमा से 18 लाख रुपये अधिक खर्च किए हैं. जिला चुनाव अधिकारी की ओर से सनी को नोटिस भेजकर पक्ष रखने के लिए कहा गया था. जवाब में उनके वकील ने कई खर्चों पर सवाल उठाए थे. बाद में जिला स्तरीय जांच कमेटी ने बारीकी से दोबारा चुनाव खर्च का मिलान किया है.
बताया जा रहा है कि खर्चों के मिलान के लिए कमेटी ने सनी के साथ बैठक भी की थी. इस बैठक में दो ऑब्जर्वरों के अलावा जिला चुनाव अधिकारी और दो नोडल अफसर भी शामिल थे. कमेटी ने जांच के बाद खर्च में शामिल नौ लाख 76 हजार रुपये खारिज कर दिए. सनी देयोल के वकील संजय अग्रवाल का कहना है कि जांच कमेटी अतिरिक्त खर्च किए गए साढ़े आठ लाख रुपये का प्रमाण नहीं दे पाई है. इस रिपोर्ट को राज्य चुनाव आयोग के पास चुनौती दी जाएगी.
जिला स्तरीय कमेटी की जांच में साढ़े आठ लाख रुपये चुनाव में अधिक खर्च करने की बात सामने आते ही विरोधियों ने फिर से सनी की सदस्यता रद करने की मांग की है. गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का कहना है कि चुनाव आयोग को सनी की सदस्यता रद कर आयोग के नियमों की पवित्रता कायम रहनी चाहिए.
Leave a Reply