चुनावी सियायत गरमाई: हिटलर के रास्ते चल रहे मोदी:केजरीवाल

नई दिल्ली। गुरूग्राम में होली के दिन हुई मारपीट घटना पर अब राजनीति शुरू हो गई है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एक तरफ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें हिटलर करार दिया है।
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करत हुए कहा ‘हिटलर भी सत्ता के लिए यही करता था। हिटलर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उनका खून करते थे और पुलिस जिन्हें मारा, उन्हीं के खिलाफ केस करती थी। मोदी जी भी ये सत्ता के लिए करवा रहे हैं, हिटलर के रास्ते चल रहे हैं। पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है?’
दरअसल, पीड़ित पक्ष मुस्लिम है और उसे हाईलाइट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी को हिटलर करार दिया, उनकी पार्टी को लुच्चे, लफ़ंगे, गुंडों की फ़ौज कहा और पूछा कि हमारे कौन से ग्रंथ में लिखा है मुसलमानों को मारो।
आपको बता दें कि पीड़ित परिवार में से एक महिला समीरा ने बताया कि घर में घुसते हुए उन लोगों ने धर्म सूचित शब्द कहकर कहा कि आज इनको छोड़ना नहीं है। वह बोलीं, ‘कुछ मेहमान आनेवाले थे। हम उनके लिए खाना बना रहे थे। तब ही कुछ लोग हमारे घर में घुस गए। मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे भी मारा। मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ है तो उन्होंने कहा आज इनको छोड़ना नहीं। फिर उन्होंने ऊपर जाकर तोड़फोड़ की और हमें पीटा।’ घटना की विडियो बनानेवाली 21 साल की लड़की ने बताया कि उसने कुल तीन विडियोज बनाई थी। उसके मुताबिक, विडियो में अपना चेहरा आने के डर से ही वे गुंडे वहां से भागे थे।
घटना के बाद की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसमें घर के अंदर फेंके गए पत्थर के टुकड़े, टूटी कुर्सियां आदि दिख रहे हैं। वहां हर तरफ कांच भी बिखरा हुआ है। जिसे पत्थर मारकर ही तोड़ा गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*