यूनिक समय, मथुरा। ज्ञानदीप शिक्षा भारती के कक्षा छह के छात्र विनायक चौधरी ने यू.एस.ए. द्वारा दिल्ली में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय अबेकस ओलम्पियाड 2023 द्वितीय की प्रतियोगिता में ईरान के प्रतिद्वन्दी छात्रों को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
विनायक चौधरी के पिता दिगम्बर सिंह ज्ञानदीप में अंग्रेजी विषय के प्राध्यायक हैं। विनायक चौधरी के दिल्ली से ज्ञानदीप आगमन पर प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। संस्थापक सचिव पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया , प्राचार्या रजनी नौटियाल एवं शैक्षिक निदेशक प्रीति भाटिया ने आशीर्वाद कर उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।
Leave a Reply