एक एटीएम से 100 खातों को किया हैक, उड़ाए 15 लाख

नई दिल्ली। गुड़गांव के सेक्टर-45 से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, सेक्टर-45 स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा के एटीएम से छेड़छाड़ कर वहां से कई लोगों के खातों की जानकारी हासिल कर तकरीबन 15 लाख रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है। जांच में पता चला कि मार्च और अप्रैल के दौरान मशीन में छेड़छाड़ कर करीब 100 लोगों के खाते को हैक किया गया।
एक ही बैंक के इतने कस्टमर्स का पैसा निकलने के बाद पुलिस को शिकायत दी गई। वहीं, साइबर क्राइम मामलों के जानकार का कहना है कि कार्ड पैनल (जहां कार्ड लगाते हैं) से छेड़छाड़ कर पैनल में चिप लगा दिया जाता है। लोग जैसे ही कार्ड डालते हैं, खाते से जुड़ी तमाम जानकारी चिप में सुरक्षित हो जाती है। इसके बाद खाते से रुपये निकालने के अलावा अन्य तरह की धोखाधड़ी की जाती है।
पुलिस को दी शिकायत में एचडीएफसी बैंक के अमित साहनी ने बताया कि बैंक के कुछ ग्राहकों के खातों से 1 मई 2018 से रुपये ट्रांसफर होने शुरू हुए। इन ग्राहकों ने बैंक को शिकायत दी। सभी का कहना था कि एटीएम कार्ड इनके पास ही थे जबकि खातों से रुपये निकल गए। दर्जनों शिकायतें आईं तो बैंक ने अपने स्तर पर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि इन सभी ग्राहकों के साथ एक बात सामान्य थी कि इन्होंने मार्च व अप्रैल महीने में सेक्टर-45 स्थित बैंक शाखा के एटीएम से ट्रांजैक्शन की थी। बैंक ने जांच में पाया कि मार्च में 12, 23 व अप्रैल महीने में 6, 8, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 23, 26 और 29 तारीख को एटीएम से किसी ने छेड़छाड़ कर ग्राहकों का डेटा चुरा लिया। इन दिनों में एटीएम से ट्रांजैक्शन करने वालों के खातों से बाद में रुपये निकाल लिए गए। बैंक ने शिकायत पुलिस को दी। अब बैंक की ओर से इन सभी तारीख की सीसीटीवी फुटेज जुटाई जा रही है। फुटेज की जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*