हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में होगी. प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत जोरों-शोरों से हो गई है
हंसिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में बहुत नाम कमाया और आज वे साउथ फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. हंसिका अब अपनी लाइफ की नई जर्नी शुरू करने जा रही हैं. हंसिका जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग सात फेरे ले रही हैं. शादी की रस्मों की शुरूआत माता की चौकी से हुई. इस प्रोग्राम का आयोजन मुंबई में किया गया, जिसमें हंसिका को लाल रंग की साड़ी में स्पॉट किया गया. हंसिका के चेहरे पर दुल्हन वाला निखार साफ नजर आ रहा था. हंसिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी गाड़ी में नजर आ रही हैं.
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में होगी. प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत जोरों-शोरों से हो गई है. मुंबई में माता की चौकी रखी गई, जिसमें पूरे परिवार को एक साथ देखा गया. रेड कलर की साड़ी में हंसिका की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. हंसिका-सोहेल के प्री-वेडिंग फंक्शन 2 दिसंबर से शुरू होंगे. सबसे पहले हल्दी सेरेमनी होगी. इसी के साथ सूफी नाइट का भी आयोजन किया गया है. मेहंदी और संगीत के फंक्शन को एक साथ यानी 3 दिसंबर को रखा गया है. वहीं 4 दिसंबर को विधि विधान के साथ कपल की शादी संपन्न होगी.
वीडियो के साथ हंसिका की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि हंसिका और सोहेल जिस फोर्ट में शादी कर रहे हैं, वह 450 साल पुराना है. ये किला अंदर और बाहर से बहुत ही खूबसूरत है.
Leave a Reply