नई दिल्ली। खतरनाक महामारी के चलते पूरी दुनिया संकट में है। भारत भी इस संकट से जूझ रहा है। ऐसे में हर कोई सरकार की हर संभव मदद करने में लगा हुआ है। खिलाड़ियों के साथ साथ सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन भी दान देनकर लोगों की मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 25 करोड़ रुपये दान दिया, जिसके बाद भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या उनके फैन हो गए।
अक्षर कुंमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा था कि यह समय अपने लोगों की जिंदगी बचाने का है और हमें कुछ भी और सब कुछ करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह अपनी बचत से पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान दे रहे हैं। चलिए जिंदगियां बचाते हैं। जान है तो जहान है. अक्षर कुमार के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि इसके बाद आप मेरे असली हीरो हैं, सम्मान और सिर्फ सम्मान. हार्दिक पंड्या के अलावा प्रज्ञान ओझा ने भी अक्षय कुमार को कहा कि आप मेरे गैर क्रिकेटर मॉडल हैं. आप मेरे असली हीरो हैं।
तेजी से फैल रहा है वायरस
भारत ने दिन पर दिन यह वायरस फैल रहा है। अब तक देश में इसके एक हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसके संक्रमण को रोकने के लिए देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। ऐसे में खेल के तमाम टूर्नामेंट्स भी रुक गए हैं।
खेल जगत से भी कई खिलाडि़यों ने कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद करने के लिए दान किया है। सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख, सुरेश रैना ने 52 लाख, पीवी सिंधु ने 10 लाख रुपये दान किए हैं। चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ यह वायरस देखते ही देखते पूरी दुनिया में फैल गया। अभी तक 6 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो गए हैं, वहीं 27 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके।
Leave a Reply