हरियाली एकादशी: ब्रज में दर्शन परिक्रमा को उमड़े श्रद्धालु

गोवर्धन, वृंदावन व बरसाना की परिक्रमा कर एकादशी पर कमाया पुण्य लाभ
मथुरा। श्रावण मास की हरियाली एकादशी ब्रज के वृंदावन, गोवर्धन और बरसाना में परिक्रमा लगाने व मंदिरों के दर्शन करने के लिए प्रात: से भीड़ उमड पड़ी। इस दौरान जगह—जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। वहीं समाजसेवी लोगों ने परिक्रमार्थियों के लिए प्रसाद का वितरण किया।

 
बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में पंचकोसीय परिक्रमा में आस्था का सैलाव उमड़ पड़ा। रविवार को हजारों परिक्रमार्थियों ने यमुना स्नान कर पंचकोसीय परिक्रमा लगाकर मंदिरों में दर्शन किये और संतों के आश्रमों पहुंचकर दान—पुण्य किया। इस दौरान भगवान इंद्र देव ने रिमझिम वर्षा करके परिक्रमार्थियों के पग रोकने के प्रयास किये, लेकिन संदूर अंचलों से आये भक्तों की आस्था को वे नहीं डिगा सके। वैसे इस रिमझिम वर्षा से श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत मिली, लेकिन परिक्रमा मार्ग में कराये जा रहे विकास कार्यो के कारण जगह जगह खुदे पड़े गड्डों से निकले मलवे से परिक्रमार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे परिक्रमा मार्ग में राधे राधे के जयकारे गुंजायमान हो रहे थे।
समाजसेवियों द्वारा जगह—जगह शिविर लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। कन्नौज के तिरुआ जिले से दर्शनार्थ आये श्रद्धालुओं के दल ने रंगजी मंदिर के समीप पांडाल लगाकर भक्तों को हलुआ,पूड़ी, खीर ,सब्जी आदि का प्रसाद वितरित कर पुण्य कमाया।
गिरिराज धाम में भी सप्तकोसी परिक्रमा लगाने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु पहुंचे। खुशनुमा मौसम ने अचानक परिक्रमार्थियों की संख्या बढा दी। परिक्रमा लगाने के साथ साथ यहां के गिरिराज मंदिरों में पूजा अर्चना की। यही हाल तीर्थ नगरी बरसाना में देखने को मिला। जहां गहवर वन की परिक्रमा लगाने के लिए संदूर अंचलों से हजारों की संख्या में आज भोर से ही श्रद्धालओं का तांता लग गया था। यह क्रम देर सायं तक चलता रहा। यहां के​ विश्व प्रसिद्ध लाडलीजी मंदिर में राधा जी की पूजा अर्चना कर मंगल कामना की प्रार्थना की।
—————————————————————

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*