नई दिल्ली. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के आए नतीजों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. भारतीय जनता पार्टी 40 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है लेकिन वो पूर्ण बहुमत से छह कदम दूर है. ऐसी स्थिति में निर्वाचित होकर आए निर्दलियों की भूमिका काफी अहम हो गई है. बीजेपी इन विधायकों को साधने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच शुक्रवार को हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि निर्दलीय विधायकों का समर्थन बीजेपी के साथ है. दिवाली के बाद मनोहर लाल खट्टर और नए विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी कहा कि निर्दलीय विधायक बीजेपी के साथ हैं और राज्य में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हम सरकार बनाने जा रहे हैं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक बराला ने कहा, ‘जनता का जनादेश बीजेपी को मिला है. हालांकि इस बात की हम समीक्षा भी करेंगे कि हमें इस बार पिछली बार की तुलना में सात सीटें कम क्यों मिलीं. पार्टी और मुझे स्वयं इस चुनाव के परिणामों से सीखने को मिलेगा. हम राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए कदम उठाएंगे.’ सरकार बनाने की बात पर उन्होंने कहा, ‘हरियाणा के निर्दलीय विधायक बीजेपी के साथ हैं. मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार बनेगी. वो आज चर्चा के लिए दिल्ली आ रहे हैं.’
#Haryana BJP President Subhash Barala: People have given a mandate to BJP. However, we will introspect on why did the party get 7 seats less this time. Both the party & I will learn from results of these elections. We'll take steps to strengthen the party in the state. pic.twitter.com/VJDNkDJG7q
— ANI (@ANI) October 25, 2019
हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने कहा, ‘जनता की आशीर्वाद से हम लोग हरियाणा में एक बार फिर सरकार बनाएंगे. बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है.’ बता दें कि मनोहर लाल खट्टर भी शुक्रवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं. वे निर्दलीय और बीजेपी विधायकों से मुलाकात करेंगे. हरियाणा के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर करीबी नजर बनाए हुए एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली में बैठकों के दौर के बाद शुक्रवार शाम को मनोहर लाल खट्टर दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
BJP Haryana In-charge Anil Jain: With the blessing of people of Haryana, we will again form government in the state. We have emerged as the single largest party. pic.twitter.com/60ead1jz6w
— ANI (@ANI) October 25, 2019
गोपाल कांडा समेत छह निर्दलीय विधायक दिल्ली पहुंचे
बता दें कि नतीजों में बीजेपी को 40 सीटें मिली थीं. वो पूर्ण बहुमत से छह सीटें दूर है. वहीं कांग्रेस ने 31 सीटें जीती हैं जबकि दुष्यंत चौटाला की जन नायक जनता पार्टी को 10 सीटें मिली हैं. सिरसा से हरियाणा जनहित पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते गोपाल कांडा के संकेत दिए हैं कि वो बीजेपी को समर्थन करेंगे. गुरुवार शाम गोपाल कांडा और रानियां से जीते निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला को लेकर बीजेपी की सांसद सुनीता दुग्गल दिल्ली पहुंचीं. इन सभी को एक चार्टर प्लेन से दिल्ली लाया गया है.
Leave a Reply