हरियाणा: डिप्टी CM पर छिड़ी रेस में 2 नामों का सस्पेंस, चर्चा के लिए बुलाई बैठक

हरियाणा में डिप्टी CM को लेकर असमंजस की स्थिति बन है और इन 2 लोगों के नाम दुष्यंत चौटाला और उनकी मां कौन इस पद की जिम्‍मेदारी संभालेगा, इस पर सस्‍पेंस बरकरार है।

  • हरियाणा में एक बार फिर खट्टर की सरकार।
  • डिप्टी CM की रेस में दुष्यंत और नैना चौटाला का नाम।
  • आज JJP दफ्तर में होगी कोर कमेटी की बैठक।

हरियाणा की राजनीति में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन अब जननायक जनता पार्टी में उपमुख्‍यमंत्री  के नाम पर एक नई बहस व असमंजस की स्थिति बनी है। डिप्टी CM की रेस में दुष्यंत चौटाला और उनकी मां नैना चौटाला का नाम सामने आ रहा है। दोनों में से कौन इस पद की जिम्‍मेदारी संभालेगा इस पर फिलहाल सस्‍पेंस बरकरार है।

इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई बैठक :

हालांकि, हरियाणा में उपमुख्‍यमंत्री बनाएं जाने के मुद्दे को लेकर दुष्यंत चौटाला ने आज चंडीगढ़ में जेजेपी दफ्तर में कोर कमेटी की बैठक बुलाई है, जिसमें इसी बात पर यानी डिप्टी सीएम के नाम की ही चर्चा होगी। वैसे अजय चौटाला से जुड़े पार्टी के पुराने लोग यह चाहते हैं कि, दुष्यंत चौटाला के साथ ही नैना चौटाला के नाम पर भी डिप्टी सीएम के लिए विचार करें।

कौन है नैना चौटाला?:

बता दें कि, हरियाणा की सियासत में नैना चौटाला कोई नया नाम नहीं, बल्कि वह हरियाणा की दिग्‍गज सियासी परिवार से ताल्‍लुक रखती है। वह इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्‍ठ नेता अजय सिंह चौटाल की पत्‍नी है।

जेजेपी की अहमियत बढ़ी :

देखा जाए तो हरियाणा में अब जननायक जनता पार्टी की अहमियत काफी बढ़ गई है, हालांकि जेजेपी ने पहले ही यह साफ़ कर दिया था कि, वह सामान विचारधारा वाली पार्टी को अपना समर्थन देगी।

कौन होगा विधायक दल का नेता :

वैसे तो मनोहर लाल खट्टर का नाम ही विधायक दल के नेता के लिए चुना जा सकता है, लेकिन हो सकता है कि, आज शनिवार को ही वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*