मथुरा। थाना क्षेत्र रिफाइनरी में आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है, साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि यह शराब हरियाणा से लाकर यूपी में खपाई जानी थी।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अवैध शराब की धरपकड़ का अभियान इन दिनों आबकारी विभाग नेे छेड़ रखा है। इसी अभियान के तहत मथुरा आबकारी विभाग की टीम और थाना रिफाइनरी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि दिल्ली की तरफ से एक ट्रक अवैध रूप से अंग्रेजी शराब भरकर जा रहा है। मुखबिर द्वारा दिए गए ट्रक संख्या RJ-14,GB-6704 को रोकने का इशारा किया तो ट्रक चालक ने ट्रक की गति और तेज कर दी। आबकारी और पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा भी किया और नेशनल हाईवे दो स्थित फोर्ड शोरूम के सामने पकड़ लिया। जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो पुलिस को ट्रक में चोकर के कट्टे दिखाई दिए और पुलिस को शक हुआ तो पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बारीकी से ट्रक की तलाशी ली तो पुलिस और आबकारी टीम की आंखें खुली की खुली रह गयीं। ट्रक में हरियाण की बनी हुई पांच ब्रांड की अलग अलग शराब की 610 पेटियां रखी हुई थीं, पुलिस ने दो अभियुक्त सरबजीत पुत्र इकबाल सिंह और परमप्रीत पुत्र इंदजीत निवासी बड़ौदा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ट्रक को जब्त करते हुए दोनों अभियुकों को आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए आबकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आज आबकारी और थाना रिफाइनरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई जिसमें एक ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब की 610 पेटियां भरी थीं, इस अंग्रेजी शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए है। चोकर की बिल्टी बनी थी और उसी की आड़ में ये लोग इस शराब को हरियाणा से लेकर आ रहे थे। आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।
Leave a Reply