नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं परीक्षा परिणाम में यूपी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार कुल 86.70 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों ने बाजी मारी है। 88.67 प्रतिशत लड़कियां पास हुई। 85.32 लड़के पास हुए हैं। रिजल्ट में यूपी के स्टूडेंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टॉप 25 विद्यार्थियों में यूपी के 12 स्टूडेंट्स शामिल हैं। ये हैं वो 12 विद्यार्थी –
Ist Rank पाने वाले 4 स्डूटेंड्स में से दो यूपी की बेटियां हैं। दोनों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं।
रिमझिम अग्रवाल- आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर (यूपी)- 500 में से 499
नंदिनी गर्ग – स्कोटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली (यूपी)- 500 में से 499
2nd Rank पाने वाले 7 स्टूडेंट्स हैं। इनमें 3 यूपी के विद्यार्थी हैं।
अक्षत वर्मा – एसडी पब्लिक स्कूल, मुज्जफरनगर (यूपी) – 500 में से 498 अंक
अंशिका गुप्ता – एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा (यूपी) – 500 में से 498 अंक
अंचित जैन – एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा (यूपी) – 500 में से 498 अंक
3rd Rank पाने वाले 14 विद्यार्थी हैं इनमें से 7 यूपी के हैं।
अर्पणा – डीएलएफ पब्लिक स्कूल, राजेन्द्र नगर, गाजियाबाद, यूपी – 500 में से 497 अंक
अनुष्का पांडेय- बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा – 500 में से 497 अंक
खुशी अग्रवाल – ब्रह्मा देवी मंदिर स्कूल, हापुड़ (यूपी) – 500 में से 497 अंक
आयुष गुप्ता – इंदिरा पुरम पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद – 500 में से 497 अंक
स्निग्धा बासु- विश्व भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा – 500 में से 497 अंक
मिष्ठी सिंघल – डीपीएस, मेरठ रोड, गाजियाबाद – 500 में से 497 अंक
एल गोकुलनाथ, सोमरविले स्कूल, नोएडा – 500 में से 497 अंक
Leave a Reply