देश में इन दिनों चालान का मौसम चल रहा है. जहां देखो वहीं हजारों रुपए का चालान काटे जा रहे हैं. आलम यह है कि चालान काटने वाले अपने ऑफिसर तक को नहीं छोड़ रहे हैं.
ऐसा ही वाक्य देखने को मिला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में. भरी दोपहरी में एसएचओ साहब बाइक से कहीं जा रहे थे. की कॉन्स्टेबल ने पकड़ कर ₹27000 का जुर्माना ठोक दिया. और तुरंत चालान थमाते हुए वसूली भी कर ली. गौरतलब है कि जब बाद में हवलदार को पता लगा कि उसने SHO साहब का चालान काट दिया है. हवलदार सबके सामने हाथ जोड़ने लगा.
लेकिन ऐसे तो साहब ने कहा कि- आपने यह बहुत अच्छा काम किया है. चाहे आम रहे या खास सभी का चलन होना चाहिए. मैं अभी 2 मिनट में आपके इस साहस की प्रशंसा एसपी साहब के पास करूंगा. जिससे कि आपकी तरक्की होगी.
वहीं मौजूद लोगों का कहना था कि यह सोची-समझी योजना थी. ताकि पब्लिक को जुर्माना देने के लिए प्रेरित किया जाए. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि SHO बहुत गुस्से में था और हवलदार की नौकरी जानी तय है.
Leave a Reply