
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के स्टेशन पर लता मंगेशर का गाना गाकर फेमस हुईं रानू मंडल अब बड़ी स्टार बन गई हैं। उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया के साथ अपना पहला गाना भी रिकॉर्ड कर लिया है। हिमेश ने उनसे अपनी ही फिल्म ‘हेप्पी हार्डी एंड हीर’ का गाना रिकॉर्ड करवाया है। गाने के बोल हैं ‘तेरी मेरी कहानी’।
हिमेश ने गाने की एक छोटी सी क्लिप भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसके बाद हर किसी ने उनकी तारीफ की। लेकिन उन्होंने रानू से गाना गवाने का फैसला इतनी जल्दी क्यों लिया इस बारे में अब उन्होंने बताया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में हिमेश ने बताया, जब रानू जी सुपर स्टार सिंगर में आई थीं तब मुझे उनकी आवाज में एक डिवाइन क्वालिटी लगी थी। यही वजह है कि हिमेश उनसे गाना गवाने से खुद को नहीं रोक पाए। खबरों की मानें तो हिमेश ने रानू के ‘तेरी मेरी’ गाने के लिए करीब 6-7 लाख रुपये ऑफर किए।
Leave a Reply