नई दिल्ली। टीवी की सबसे स्टाईलिश और फिट एक्ट्रेस कहीं जाने वाली हिना खान इन दिनों जिम में खूब पसीना बहा रही हैं। हिना खान को वर्कआउट करना काफी पसंद है, चाहे उनका शेड्यूल कैसा भी हो हिना जिम और वर्कआउट के लिए टाइम निकाल ही लेती हैं।
एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी वर्कआउट स्टोरीज़ शेयर की हैं जिनमें वे खूब मेहनत करती नज़र आ रही हैं। इन फोटोज़ और वीडियो में हिना ने पिंक कलर की टी-शर्ट के साथ मोनोक्रोम शॉर्ट्स पहन रखे हैं।
इन वर्कआउट वीडियो के तुरंत बाद हिना खान शूटिंग के लिए रवाना हो गई हैं। आपको बता दें कि हिना इन दिनों विक्रम भट्ट की फिल्म ‘हैक्ड’ की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में वे एक फैशन एडिटर की भूमिका निभाने वाली हैं। हिना के साथ इस फिल्म में रोहन शाह भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं।
हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़ी हर जानकारी अपने फैंस तक पहुंचाती रहती हैं। एक पोस्ट के जरिए हिना ने बताया था कि उन्हे और उनक बॉयफ्रेंड रॉकी को स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के कारण उन्होने इस शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था।
आपको बता दें कि टेलीविज़न की दुनिया में पहचान बनाने के बाद हिना ने अब बॉलीवुड की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। हिना जल्द ही फिल्म ‘लाइन’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म का पहला लुक कांस फेस्टिवल में रिलीज़ किया गया था। फिलहाल वे अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म ‘हैक्ड’ की शूटिंग कर रही हैं।
Leave a Reply