श्रीनगर। पुलवामा जिले में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। अवंतीपोरा के बेगपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान मोस्ट वांटेड हिज्बुल कमांडर रियाज नाइकू को मार गिराया गया है। आतंकी रियाज नाइकू पर 12 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस एनकाउंटर की पुष्टि भी की है।
सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने बेगपोरा में मंगलवार रात कॉर्डन सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जो अब तक चल रहा था। इसके पहले सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आंतकी को गिरफ्तार किया है।
पिछले दो महीने से ही कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. बीते तीन दिन में हंदवाड़ा में दो मुठभेड़ हुईं। इसमें सेना के 21 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत 8 जवान शहीद हो गए. हिज्बुल कमांडर को मार गिराकर सेना ने हंदवाड़ा में शहीदों का बदला ले लिया है।
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, सुरक्षाबलों को बेगपोरा गांव में नाइकू और उसके कुछ साथियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था. मंगलवार को उस घर के बाहर घेराबंदी की गई थी, जहां नाइकू के छिपे होने की खबर मिली थी. तब से एनकाउंटर चल रहा था. बाद में सुरक्षाबलों ने उसके घर को उड़ा दिया. इसमें नाइकू और उसका साथी मारा गया।
आतंकियों की A++ कैटेगरी में शामिल था नाइकू
रियाज नाइकू कश्मीर में सबसे ज्यादा समय तक सक्रिय रहने वाला आतंकी था. वह हिज्बुल मुजाहिदीन के लिए काम करता था. उसे मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की A++ कैटेगरी में रखा गया था. वह कई पुलिसकर्मियों की किडनैपिंग और उनके मर्डर में शामिल था. उसका मारा जाना सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी है. कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान पर इसका अच्छा खासा असर पड़ेगा।
400 आतंकी कश्मीर में हमले को तैयार
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। चप्पे-चप्पे पर भारतीय सुरक्षाबलों की नजर होने के कारण आतंकी घुसपैठ पर भी रोक लग गई ह. यही कारण है कि जम्मू-कश्मीर को निशाना बनाने के लिए अब आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अफगानिस्तान को अपना नया ट्रेनिंग सेंटर बनाया है। यहां पर जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए 400 आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है.।बताया जाता है कि घाटी में दहशत फैलाने से पहले इन सभी आतंकियों को तालिबानी यूनिट्स में तैनात किया गया है।
Leave a Reply