ब्लैक में पा सकते हैं फिल्म Avengers End Game की टिकटें!

नई दिल्ली। फिल्म Avengers End Game की रिलीज़ से पहले ही इस फिल्म के शुक्रवार के सभी शो HouseFull हो गए हैं। पीवीआर सिनेमा ने इस फिल्म के लिए अन्य फिल्मों के शो भी हटाए थे लेकिन उसके बाद भी फिल्म का एक भी टिकट बचा नहीं है।

 बीते साल रिलीज़ हुई Avengers Infinity War का फैन्स में जबर्दस्त क्रेज़ था और इस फिल्म को देखने वाले लोगों को ये जानना था कि आखिर उनके मरे हुए सुपरहीरोज़ कैसे वापस आएंगे. लेकिन दिक्कत ये है कि इस फिल्म के टिकट देशभर में उपलब्ध नहीं है क्योंकि लगभग सभी सिनेमाघरों में ये टिकट बिक चुके हैं.

रविवार को शुरु हुई इस फिल्म के टिकटों की बिक्री सोमवार सुबह 11 बजे तक रोक दी गई. लगभग हर सिनेमाघर ने इस फिल्म की टिकट बुकिंग पर रोक लगा दी है और अब सोशल मीडिया पर इस फिल्म की टिकट तीन गुना दाम पर बेची जा रही हैं।

 सिनेमाघर मालिकों ने अपनी दिक्कत बताते हुए कहा कि इस फिल्म की लंबाई ज्यादा होने के चलते अधिक शो रखना संभव नहीं है. दूसरी फिल्मों की स्क्रीन हटाकर जगह बनाई जा सकती है लेकिन ये अन्य फिल्म निर्माताओं के साथ कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन होगा.

बीते साल रिलीज़ हुई Avengers Infinity War का फैन्स में जबर्दस्त क्रेज़ था और इस फिल्म को देखने वाले लोगों को ये जानना था कि आखिर उनके मरे हुए सुपरहीरोज़ कैसे वापस आएंगे. लेकिन दिक्कत ये है कि इस फिल्म के टिकट देशभर में उपलब्ध नहीं है क्योंकि लगभग सभी सिनेमाघरों में ये टिकट बिक चुके हैं।

 सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म के सभी टिकट बिक जाने की चर्चा की जा रही है. फैन्स सिनेमाघर मालिकों से अनुरोध कर रहे हैं कि वो सुबह और शाम एक एक्सट्रा शो चला दें लेकिन सिनेमाघर मालिकों की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि PVR इस फिल्म के पहले दिन के लिए अपने पास लगी अन्य फिल्मो के शो का समय बदलने का विचार कर रहा है

सिनेमाघर मालिकों ने अपनी दिक्कत बताते हुए कहा कि इस फिल्म की लंबाई ज्यादा होने के चलते अधिक शो रखना संभव नहीं है. दूसरी फिल्मों की स्क्रीन हटाकर जगह बनाई जा सकती है लेकिन ये अन्य फिल्म निर्माताओं के साथ कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन होगा।

 

सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म के सभी टिकट बिक जाने की चर्चा की जा रही है. फैन्स सिनेमाघर मालिकों से अनुरोध कर रहे हैं कि वो सुबह और शाम एक एक्सट्रा शो चला दें लेकिन सिनेमाघर मालिकों की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि PVR इस फिल्म के पहले दिन के लिए अपने पास लगी अन्य फिल्मो के शो का समय बदलने का विचार कर रहा है

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*