गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हुआ है। दरअसल रीवा में यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई। इस भीषण हादसे बस में सवार 15 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 30 से अधिक लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि बस के अंदर अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। ये दर्दनाक हादसा गुरुवार सुबह हुआ है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तो वहीं बस फंसे लोगों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक ट्रक और बस के बीच जबरदस्त टक्कर हुई जिसकी वजह से बस पलट गई। घायल यात्रियों ने बताया कि डा्रवर बस को तेज रफ्तार से चला रहा था। इस दौरान वह अपना नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जाकर भिड़ गई। जबरदस्त हादसे में बस परखच्चे उड़ गए जिससे ड्राइवर और आगे बैठे यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
मध्यप्रदेश में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हुआ है।
रीवा में बुधवार को हुए एक अन्य सड़क हादसे में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी। बुधवार दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई थी। एक मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिस कारण बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Leave a Reply