मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एबीसीडी 3 की शूटिंग में बिजी हैं। श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग के चलते लोगों के दिलों पर राज़ करती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने फिल्म से हटकर अपनी रियल लाइफ में कुछ ऐसा किया कि लोग श्रद्धा के इस काम को काफी सराह रहे हैं। दरअसल, श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वह टीबी की बीमारी से जूझ रही 13 साल की लड़की सौम्या शेख से मिलने मुंबई के केम अस्पताल पहुंची।
सौम्या की ये इच्छा थी कि वो अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस से मिले। सौम्या की पसंदीदा एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर हैं इसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने तुरंत श्रद्धा कपूर को ट्वीट कर ये बात उन तक पहुंचाई। जिसके बाद श्रद्धा ने यह पोस्ट पढ़ा और बिना वक़्त गवाये संगठन से बात की।
अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक़्त निकालकर फैन से मुलाक़ात करने पहुंची। फोटो को शेयर कर श्रद्धा ने लिखा, “मैं इतनी खुश हूं कि मैं आज सौम्या से मिलने में सक्षम हुई। इतनी प्यारी नन्ही परी है। उन्होंने आगे ये भी लिखा कि अगर वो किसी तरह की मदद उसकी कर सकेंगी तो जरूर करना चाहेंगी।
श्रद्धा इतनी गुपचुप तरीके से अस्पताल पहुंची कि किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी। दरअसल, वो किसी बॉडीगार्ड को लिए बिना ही वहां पहुंचीं थी और बुर्का पहनकर बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंची थीं। श्रद्धा के इस इसके बाद बॉलीवुड स्टार के साथ-साथ श्रद्धा के फैंस भी उनके इस काम की तारीफ कर रहे हैं।
Leave a Reply