वृंदावन में होटल के मैनेजर ने ना​बालिक से की छेड़छाड़, पकड़ा आरोपी

मंदिरों के दर्शन करने आया था लखनऊ का एक परिवार
वृंदावन (मथुरा।) बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि वॉशरूम में हाथ गई बालिका के साथ मैनेजर ने छेड़खानी की थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ का एक परिवार वृंदावन दर्शन करने को आया हुआ था। बताया गया है कि देर रात अटल्ला चुंगी स्थित एक होटल में परिवार सहित खाना खाने के बाद जब बालिका वॉशरूम में हाथ धोने गई। तभी पीछे से रसोई का मैनेजर भी वहां घुस आया और बालिका को अकेला देख उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
जैसे-तैसे भागकर आई बालिका ने परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने पहले तो मैनेजर को खूब खरी खोटी सुनाई और बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी।
कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंचे मथुरा गेट चौकी प्रभारी राजवीर सिंह यादव और एसआई शैलेन्द्र शर्मा को देख आरोपी मैनेजर चन्द्रशेखर वहां से रफूचक्कर होकर किसी कमरे में जा छिपा। बाद में पुलिस पकड़े गए आरोपी को थाना वृंदावन ले आई। फिलहाल पूछताछ जारी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*