Howdy Modi: मोदी को अमेरिका में परोसी जाएगी नमो थाली, वायरल तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर ह्यूस्टन में होने वाले कार्यक्रम Howdy Modi की दुनिया भर में चर्चा है. रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे शुरू होने वाले इस प्रोग्राम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. टेक्सास के शहर ह्यूस्टन में हाउडी मोदी प्रोग्राम में पीएम मोदी अमेरिका (USA) में रहने वाले 50 हजार भारतीय- अमेरिकियों  को संबोधित करेंगे. ट्रंप  के साथ मंच साझा, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में आप काफी कुछ जान चुके हैं लेकिन अब आपको ये जानना चाहिए कि पीएम मोदी की थाली कैसी होने वाली है.

अमेरिका में ये प्रधानमंत्री मोदी का अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्राम है. पूरी दुनिया में मोदी के इस प्रोग्राम के पहले ही हलचल बढ़ गई है. देश से लेकर विदेशों तक में Howdy Modi प्रोग्राम की चर्चा है. कहा जा रहा है कि पोप के बाद किसी विदेशी नेता के लिए अमेरिका में इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ. बहरहाल, ये जानें कि इस दौरान पीएम मोदी के लिए किन विशेष व्यंजनों  की क्या तैयारियां हैं. कौन मोदी के लिए खास तौर पर किस तरह की स्वादिष्ट थाली सजाने में जुटा हुआ है?

गुजराती स्वाद और भरपूर मीठा

 

America, Howdy Modi, Narendra Modi, World, Donald Trump, Pakistan, अमेरिका, हाउडी मोदी, नरेंद्र मोदी, दुनिया, डोनाल्ड ट्रंप

अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ भोजन किया था.

इस शेफ का है इम्तिहान
मोदी की शेफ के तौर पर किरण वर्मा की पहचान बन चुकी है. किरण ने शेफ के तौर पर टेक्सास में नाम बनाया है. मोदी के इस दौरे के लिए खास तौर से उनके पसंदीदा व्यंजन परोसने के लिए किरण ओवरटाइम कर रही हैं और ये सुनिश्चित कर रही हैं कि मोदी को परोसी जाने वाली थाली में कोई कसर न रह जाए.

वायरल तस्वीर से तैयार हो रही है नमो थाली
खबर की मानें तो किरण ने उस वायरल तस्वीर को देखकर व्यंजनों की स्टडी की है, जो पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर वायरल हुई थी. जन्मदिन पर पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ भोजन किया था और उसी तस्वीर में व्यंजन देखकर किरण ने मोदी के लिए स्पेशल नमो थाली तैयार करने का ज़िम्मा उठाया. इस थाली में व्यंजनों की विधि पर खास ध्यान दिया जा रहा है ताकि मोदी के विशेष स्वाद और फिटनेस दोनों का पूरा खयाल रखा जा सके.

सियासत के साथ संस्कृति भी
हाउडी मोदी कार्यक्रम कूटनीति, राजनीति और द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज़ से तो महत्वपूर्ण माना ही जा रहा है लेकिन आयोजकों ने कार्यक्रम को दिलचस्प और मनोरंजक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश भी किया है. 400 कलाकार एक विशेष प्रस्तुति में भारत और अमेरिका की कहानी मनोरंजक ढंग से बयान करेंगे और इसके ​अलावा कुछ और परफॉरमेंस भी संभावित हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*