आग से झोपड़ियां राख, आधा दर्जन मवेशी झुलसे, शॉर्ट सर्किट से कई परिवार बर्बाद

संवाददाता
यूनिक समय, कोसीकलां। बिजली के तार से निकली चिंगारी से एक दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग लगने से लाखों रुपये के सामान के साथ ही गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। सब कुछ जलने के बाद पहुंची पुलिस और दमकल कर्मचारियों पर लोगों ने अपना गुस्सा निकाला।

रविवार की सुबह तलाबशाही स्थित सरकारी आवासों के पीछे नट बस्ती में करीब दस बजे बिजली के तार में स्पार्किंग हुई।
चिंगारी गरीबों की झोपड़ियों के ऊपर आ गई, इससे झोपडियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग की भयंकर लपटों ने पूरे घरों को अपनी जद में ले लिया। दिव्यांग रामवती, शेरसिंह, बब्लू, विजेंद्र, हेमंत, रोहताश, सलीम, गुल्लन, सुमित्रा, वीर, शहंशा शफीक की झोडियों तक आग पहुंच गई। फायर ब्रिगेड को लोगों ने सूचना दी। फायर ब्रिगेड और लोग आग पर काबू पाते तब तक दर्जनों झोपडियां जल गई।

आग लगने से लोगों का गृहस्थी का सामान सहित रुपए, जेवरात का सामान जलकर राख हो गया। पास में बंधे आधा दर्जन पशु झुलस गए। करीब एक घंटे बाद पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड पर लोगों ने अपना गुस्सा उतारा। आग में सब कुछ स्वाहा होने के बाद पीडित खुले आसमान ने नीचे आ गए ना तो तन ढकने के लिए कपड़ा बचा और न ही पेट भरने के लिए अनाज। आंखों के आंसू लिए पीडित जली झोपडी और सामानों को निहारते रहे। पीड़ितों ने आग से हुए नुकसान पर तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। समाजसेवियों से मदद की उम्मीद है।

अब कैसे होगी बेटी की शादी
यूनिक समय, कोसीकलां। नट बस्ती में लगी आग से विजेंद्र की बेटी नीलम की शादी का सपना अधूरा रह गया। विजेंद्र ने बड़ी मेहनत से बेटी के लिए दहेज एकत्रित किया था। एक माह बाद बेटी की शादी थी झोपडी में लगी आग ने दहेज का सामान भी जलकर राख हो गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*