नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हैदराबाद रेप मर्डर केस में शुक्रवार सुबह जो सुनने को मिला उसे सुनकर हर किसी के दिल में पुलिस को लेकर एक नई उम्मीद जग गई। इसी उम्मीद के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें कुछ पुलिस वाले खड़े हैं और कुछ लाशे जमीन पर गिरी हुई दिख रही हैं।
इस तस्वीर को यूजर्स हैदराबाद रेपिस्ट के एनकाउंटर की तस्वीर बताकर धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया का यूज करते हैं तो कल आपके आंखों के सामने से ये तस्वीर जरुर गुजरी होगी और आपने भी शायद इस तस्वीर को सच मान लिया होगा। इन यूजर्स की तरह-
देखें ये सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे हो रही हैं ये तस्वीर वायरल
Just before few moments I got following visualize from hydrabad police post,it’s amazing job they had been done ever,while nibhaya & damini&unnao rapist still inside the jail,because delhi police is imponent,
When nirbhaya &Damini, unnao all these rapist got encounter , pic.twitter.com/ZVywUNGMJ3— आंदोलनकारी(लड़ेंगे अपने हक के लिए)-Raj Sisodiya (@rajvsisodiya) 6 December 2019
#Encounter a Big salute to hydrabad police???????????????????????????? Justice seems to have been served… pic.twitter.com/vo2WJpT145
— ASR Reddy (@a_sndeep) 6 December 2019
Big Breaking News #Hats_Off_Hydrabad_Police #Dr_Priyanka_Reddy Ke 4 Rapist. Ka. Encounter.. pic.twitter.com/SwvsfVo09m
— Kumar Kumar (@KumarKu39120526) 6 December 2019
No more Tarikh pe Tarikh.#hyderabadpolice has done a fantastic job ????.
Salute to this man V.C Sajjanar IPS.???? who has done this Encounter
Big Salute to Hyderabad Police ????#hydrabad #hyderabadpolice pic.twitter.com/h0qv8A7iRa— Rashmi dey ???????? (@deyrashmirph) 6 December 2019
हैदराबाद एनकाउंटर के बाद काफी यूजर्स ने ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है लेकिन शायद इस तस्वीर को शेयर करते हुए आपने ये भी नहीं सोचा होगा कि क्या ये सच में वहीं की तस्वीर है या नहीं।
वायरल तस्वीर का सच
चलिए हम इस तस्वीर की सच्चाई से पर्दा उठाते हुए कहा कि ये तस्वीर हैदराबाद एनकाउंट की नहीं है बल्कि साल 2015 की है जब आंध्र प्रदेश की पुलिस ने 20 चंदर तस्करों को एनकाउंटर में मारा था।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सेशाचलम जंगलों में रक्त चंदन के पेड़ गिराते हुए पकड़े जाने पर तमिलनाडु के 20 लकड़हारों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। रक्त चंदन तस्करी रोकने के लिए बनी टास्कफोर्स को इसकी जानकारी मिली थी। पहले इन तस्करों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था लेकिन तस्करों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई।’
Leave a Reply