हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह हैदराबाद के एनएच 44 पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपियों को ढेर कर दिया गया. 27 नवंबर की देर रात को आरोपियों ने महिला डॉक्टर के साथ रेप किया था और बाद में जिंदा जला दिया गया था. पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मारे गये आरोपियों के शव को परिजनों ने लेने से इनकार कर दिया है। वहीं एनकाउंटर पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी सराहना करते नहीं थक रहे है.
कितनी गोली लगीं-कहां लगीं? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिलेंगे ये जवाब
हैदराबाद दिशा रेप-मर्डर केस के चारों आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है. शुक्रवार सुबह हुए इस एनकाउंटर के बाद देश में बहस छिड़ गई है. एक बड़े तबके ने हैदराबाद पुलिस की तारीफ की है, लेकिन दूसरी ओर मानवाधिकार को लेकर बहस भी छिड़ गई है. हालांकि, अभी भी इस एनकाउंटर को लेकर कई ऐसे सवाल हैं, जिसके जवाब मिलने बाकी हैं. ये सभी जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मिलेंगे.
कैसे हुआ एनकाउंटर..?
शुक्रवार तड़के हैदराबाद पुलिस इस रेप-मर्डर केस के सभी आरोपियों को रिक्रिएशन के लिए उसी जगह ले जा रही थी, जहां पर महिला डॉक्टर का शव मिला था. जिस पुल के पास शव मिला तो उसी के पास जब पुलिस इन आरोपियों को लेकर पहुंची तो चारों के हाथ खुले हुए थे, यानी हाथ में हथकड़ी नहीं थी.
इसी दौरान एक आरोपी ने पुलिस के हाथ से हथियार छीनने की कोशिश की और बाकी तीनों आरोपी भागने लगे. जब चारों आरोपी भागे तो हैदराबाद की पुलिस ने उनका पीछा किया, करीब 500 मीटर की भाग दौड़ के बाद पुलिस एनकाउंटर में चारों आरोपी मारे गए.
पुलिस की ओर से जो कहा गया है उसके मुताबिक, जिस जगह ये एनकाउंटर हुआ, वहां करीब 20-30 मीटर की दूरी पर चारों की लाश मिली थी. हालांकि, इस मामले की जांच होना तय है क्योंकि पुलिस एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच होना जरूरी होता है.
किन सवालों के जवाब देगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट?
हैदराबाद पुलिस के द्वारा किए गए एनकाउंटर पर सवाल खड़े हुए तो अब हर किसी की नज़र पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर हैं. क्योंकि जिन सवालों से ये तय होगा कि एनकाउंटर किन परिस्थितियों में हुआ वो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ही बता पाएगी. जो सवाल हैं…
– गोली कहां से लगी?
– पुलिस ने कितनी दूरी से गोली चलाई?
– कमर के नीचे कितनी गोलियां लगी?
– कमर के ऊपर कितनी गोलियां लगी?
इसके अलावा जिन सवालों का जवाब आना है..
किन परिस्थितियों में एनकाउंटर हुआ?
सुरक्षा में चूक कैसे हुई?
पुलिस के होने के बावजूद आरोपी कैसे भागे?
Leave a Reply