मृतका के चाचा ने परिवार में मानी जाने वाली एक अजब परंपरा के बारे में बताया जिसे संपन्न नहीं किया जा सकता है।
हैदराबाद की पशु चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी के कारण देशभर में उबाल है। परिवार गमजदा है। घर के हों या सोसायटी के लोग, किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि एक हंसती खेलती मिलनसार लड़की और बेहद खूबसूरत लड़की अब इस दुनिया में नहीं है। घर पर नेताओं, मंत्रियों और महिला आयोग के लोगों का आना-जाना लगा है। इसी बीच मृतका के चाचा ने भावुक हो उठे।
की खबर के मुताबिक, मृतका के चाचा ने परिवार में मानी जाने वाली एक अजब परंपरा के बारे में बताया जिसे संपन्न नहीं किया जा सकता है। चाचा ने मीडिया को बताया कि उनके परिवार में जब किसी कुंवारी लड़की की मौत होती है तो उसके अंतिम संस्कार से पहले प्रतीकात्मक रूप से पेड़ से शव की शादी कराई जाती है। उन्होंने कहा, ”हालांकि, अब हम उन रिवाजों को नहीं निभा सकते हैं। मैं बस उसकी आत्मा के लिए प्रार्थना कर सकता हूं।”
बता दें कि बीते गुरुवार को हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले के शादनगर में एक पुलिया के नीचे जला हुआ शव बरामद हुआ था। पुलिस ने अपनी तफ्तीश में पाया कि शव एक युवती का था जोकि पेशे से पशु चिकित्सक थी। पुलिस ने शुरुआती जांच में युवती के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई थी लेकिन देशभर में बढ़ते उबाल के चलते पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक युवती के साथ सोची-समझी साजिश के तहत सामूहिक बलात्कार किया गया, उसकी हत्या की गई और फिर उसकी लाश को जला दिया गया।
पुलिस ने मामले में जिन चार आरोपियों को दबोचा है, उनके नाम मोहम्मद आरिफ, जोलू नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और जोलू शिवा हैं। रंगारेड्डी जिले की स्थानीय अदालत ने चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ भड़के एक विशाल जन समूह ने शादनगर पुलिस थाने को घेर लिया था। भीड़ के हमले से आरोपियों को बचाए रखने के लिए उन्हें चंचल गुडा भेजा गया। अदालत के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया।
Leave a Reply