जानिए: अब आपकी कार पिएगी कम तेल, ये कंपनी लाई है नई टेक्नोलॉजी

नई दिल्ली। हुंडई गाड़ियों की फ्यूल इकोनॉमी बढ़ाने के लिए नई तकनीक लेकर आई है. इस तकनीक की मदद से कंपनी हाइब्रिड कारों की फ्यूल इकोनॉमी बढ़ाने का प्रयास करेगी. हुंडई ने दुनिया की पहली ऐसी टेक्नोलॉजी डेवलप की है, जो कि एक सेकेंड में 500 बार गियर शिफ्ट की मॉनिटरिंग करेगी. इस टेक्नोलॉजी का नाम एक्टिव शिफ्ट कंट्रोल (ASC) है.

Hyundai Devlops Worlds First Active shift control

क्या कहना है कंपनी का
कंपनी का कहना है कि ASC ट्रांसमिशन एफिशिएंसी को 30 परसेंट तक बेहतर बनाएगी और क्विकर शिफ्ट टाइम्स प्रोवाइड कराएगी. ASC का कमांड हाइब्रिड कंट्रोल यूनिट (HCU) है, जिसका मतलब ये है कि ये टेक्नोलॉजी अभी सिर्फ हुंडई और Kia की आने वाली हाइब्रिड गाड़ियों में ही देखने को मिलेगी.

कैसे काम करेगी ये टेक्नॉलोजी
HCU 500 टाइम्स पर सेकेंड के हिसाब से इलेक्ट्रिक मोटर में मौजूद एक सेंसर की मदद से ट्रांसमिशन की रोटेशनल स्पीड की मॉनिटर करता है और शिफ्ट टाइम को 500ms से 350ms पर ले आता है, ताकि रोटेशन स्पीड को इंजन के साथ सिन्क्रॉनाइज किया जा सके. हुंडई मोटर ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट और पावरट्रेन कंट्रोल सिस्टम ग्रुप के हेड KyoungJoon Chang का कहना है कि दुनिया की पहली ASC टेक्नोलॉजी बनाना एक बेहतरीन इनोवेशन है. ये न सिर्फ फ्यूल बचाएगा, बल्कि ग्राहकों को ड्राइविंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस भी देगा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*