मैं भारत को विश्वकप का दावेदार नहीं मानता :कपिल देव

kapil dev

भले ही दुनिया के अन्य देश आस्ट्रेलिया में हो रहे ट्वेंटी-20 विश्वकप के खिताब का प्रबल दावेदार भारत को मानते हों पर 1983 में विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल देव इससे इत्तेफाक नहीं रखते। वह कहते हैं कि भारत को मैं खिताब का प्रबल दावेदार नहीं मानता। कई अच्छी टीमें चैंपियन बनने की होड़ में हैं।
कभी दुनिया के अव्वल हरफनमौला खिलाड़ी रहे कपिल देव मंगलवार को लखनऊ के खास मेहमान थे। वह अयोध्या रोड स्थित आरबीएन ग्लोबल स्कूल में एक टैलेंट सर्च कार्यक्रम में आए थे। उन्होंने कहा कि ट्वेंटी-20 विश्व कप में कौन सी टीम खिताब जीते, यह अभी नहीं कहा जा सकता। मेजबान आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैण्ड सरीखी टीमें अच्छा खेल दिखा रही हैं। भारतीय टीम फिलहाल संतुलित है पर मैदान पर उसकी असल परीक्षा होगी।
सदी के भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी होने का खिताब जीतने वाले कपिल देव ने कहा कि कि ट्वेंटी-20 विश्वकप का फॉर्मेट किसी भी टीम को खिताब दिला सकता है। ऐसे में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। भारतीय टीम में तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदल सकते हैं। 37 साल के कार्तिक का कप्तान पर विश्वास देख कर अच्छा लगता है हालांकि पंत भी किसी से कम नहीं है। ट्वेंटी-20 में हरफनमौला क्रिकेटर की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता।

बिन्नी नई भूमिका में खरे उतरेंगे

1983 में विश्व कप विजेता बनी भारतीय टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी मंगलवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं। इस पर कपिल देव ने कहा कि बिन्नी अच्छा काम करेगा। उन्होंने कहा कि बिन्नी में काम करने की काबिलियत है। उन्हें क्रिकेट की अच्छी समझ है। उनमें फैसले लेने की भी क्षमता है। पूरी उम्मीद है कि वह अपनी इस नई भूमिका में खरे उतरेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*