सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड से साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को मिली सजा, ICC का कड़ा फैसला!

जोहानिसबर्ग. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में सोमवार को साउथ अफ्रीका को करारी हार झेलनी पड़ी. खेल के चौथे दिन साउथ अफ्रीकी टीम 274 रनों पर सिमट गई और 191 रनों से चौथा टेस्ट मैच हार गई. इस हार के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज भी 1-3 से गंवा दी. वैसे इस हार के बाद साउथ अफ्रीकी टीम को और कड़ी सजा मिली. दरअसल साउथ अफ्रीकी टीम को धीमी ओवरगति के लिए आईसीसी ने दो बड़ी सजा सुनाई.

south africa england test, sa vs eng test, live cricket score, ben stokes wicket, cape town test, दक्षिण अफ्रीका इंग्‍लैंड टेस्‍ट, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, बेन स्‍टोक्‍स, केपटाउन टेस्‍ट नतीजा

साउथ अफ्रीकी टीम पर जुर्माना
धीमे ओवर रेट के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa) की पूरी टीम की 60 फीसदी मैच फीस आईसीसी ने काट ली है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम के आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी काट लिए गए हैं. साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी की टीम तय समय में तीन ओवर कम फेंक पाई. जिसके बाद अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड, जोएल विलसन, तीसरे अंपायर रॉड टकर और चौथे अंपायर अलाहदीन पालेकर ने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ धीमी ओवर गति की शिकायत की. साउथ अफ्रीका के कप्तान डुप्लेसी ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया और इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम पर जुर्माना लगाया गया.

चौथे दिन चित हुआ साउथ अफ्रीका
मैच की बात करें तो रासी वैन डर दुसां की 98 रन की संघर्षपूर्ण पारी भी साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की चौथी पारी में सोमवार को जोहानिसबर्ग में हार से नहीं बचा सकी. जीत के लिए मिले 466 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 274 रन पर आउट हो गयी.इंग्लैंड ने इस मैच को 191 रन से जीत कर श्रृंखला 3-1 से अपने नाम किया. इंग्लैंड के पहली पारी में 400 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 183 रन बनाया था. इंग्लैंड की दूसरी पारी 248 रन पर सिमटी थी. चौथी पारी में जीत के लिए रिकार्ड 466 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए डुसेन ने कप्तान फाफ डुप्लेसी (35) के साथ 30 ओवर से अधिक की साझेदारी में तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े.

south africa england test, sa vs eng test, live cricket score, ben stokes wicket, cape town test, दक्षिण अफ्रीका इंग्‍लैंड टेस्‍ट, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, बेन स्‍टोक्‍स, केपटाउन टेस्‍ट नतीजा

बेन स्टोक्स (47 रन पर दो विकेट) ने डुप्लेसी को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा जबकि अगले ओवर में मैन ऑफ द मैच मार्क वुड ने दुसां को पवेलियन का रास्ता दखाया। डुसेन दो रन से अपना पहला शतक बनाने से चूक गये लेकिन उन्होंने 138 गेंद की पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाये. पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले मैन आफ द मैच वुड ने दूसरी पारी में 54 रन देकर चार विकेट लिये. दो ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद लय में चल रहे क्विंटन डि काक (39) और तेंबा बावुमा (27) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. दोनों की पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी को ब्राड (26 रन पर दो विकेट) ने बावुमो को आउट कर तोड़ा.

आखिरी टेस्ट खेल रहे वर्नोन फिलैंडर ने क्रीज पर उतरते हुए दो शानदार चौके लगाये लेकिन 11 गेंद में उनकी 10 रन की पारी को वुड ने विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच कराकर खत्म किया. दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी छह विकेट 10 ओवर के अंदर गंवा दिया. इंग्लैंड के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज में यह लगातार दूसरी सफलता है. इससे पहले 2015-16 में एलिएस्टर कुक की कप्तानी इंग्लैंड ने श्रृंखला 2-1 से अपने नाम किया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*