यातायात नियमों का पालन न करने पर गुलाब के फूल, पालन करने वालों को दी चॉकलेट

बृज यातायात समिति व स्काउट गाइड ने संभाली भूतेश्वर चौराहे की यातायात व्यवस्था
मथुरा। जाम और बढ़ते हुए सड़क हादसों से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से महानगर के भूतेश्वर चौराहे पर बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति ने जैन चौरासी इंटर कालेज के स्काउट गाइड्स के बच्चों के साथ यातायात व्यवस्था संभाली और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान जो लोग सड़क पर फोर व्हीलर पर सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, हेलमेट लगाकर नहीं चल रहे थे उन लोगों को गुलाब के फूल भेंट करके उन लोगों को जागरूक किया। साथ ही जो लोग फोर व्हीलर में सीट बेल्ट, टू व्हीलर में हेलमेट पहन कर चल रहे थे उन लोगों को चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया। जिससे समाज में जागरूकता लाई जा सके और सड़क हादसों को कम किया जा सके। यहां आयोजित कैंप का शुभारंभ यातायात एसपी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के द्वारा किए जा रहे जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए सभी से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। समिति के प्रयास से भूतेश्वर चौराहा पर कोई जाम नहीं लगा। समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि हमारी समिति पिछले काफी वर्षों से यातायात को लेकर काम कर रही है और हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह भी यातायात के नियमों का पालन करें। जिससे सड़क हादसे कम हो सके। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा,स्काउट गाइड के प्रभारी गुंजन चौबे ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव मनीष दयाल ने किया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाले प्रमोद पचौरी, अवधपाल ,बृजेश कुमार बृजेश यादव, शिवराज सिंह यातायात पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल, जिला अध्यक्ष बृजेश शर्मा, तेजस्व शर्मा, अखिलेश यादव, अमित कुमार, अरविंद कुमार, दिगंबर सिंह, प्रवेश यादव, मोनार्क भारद्वाज, नारायण पाठक, रूपेश, सचिन, हेमंत, नवीन, चंदन अरोरा, दुष्यंत आदि उपस्थित थे।
—————————————————

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*