दोस्ती हो तो ऐसी: प्यार देखकर आ जायेंगे आँखों में आंसू, रहेंगे उम्र भर साथ

लखनऊ : दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो जात-पांत, ऊंच-नीच और धर्म जाति से परे हैं। आज जब पूरी दुनिया में जब दोस्ती सिर्फ एक दिखावा बनकर रह गयी है, ऐसे में लखनऊ के बिहारी और पप्पू की दोस्ती किसी मिसाल से काम नहीं है। लखनऊ की सड़कों पर जब-जब ये दोनों गुजरते हैं तो आस-पास से गुजरने वाले लोग रुक कर वो दृश्य देखने पर मजदूर हो जाते हैं।

 बिहारी और पप्पू कई सालों से एक साथ रह रहे हैं

लखनऊ के मवैया इलाके में रहने वाले बिहारी और पप्पू कई सालों से एक साथ रह रहे हैं। दरअसल, पप्पू जोकि दोनों पैरों से विकलांग है और बोल नहीं सकते वहीँ बिहारी जिनके एक पैर की सभी उँगलियाँ कटी हैं । पप्पू ने एक लकड़ी के पटरे की हत्था गाड़ी बनायीं है, जिसमें एक डोर बंधी है और बिहारी उस डोर को थामे रहते हैं। खुद बिहारी के एक पैर की सारी उँगलियाँ कटी होने के बावजूद बिहारी उस गाड़ी को खींचते रहते हैं। जहाँ जाते हैं साथ जाते हैं, जो खाते हैं साथ खाते हैं ।

1-दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो जात-पांत, ऊंच-नीच और धर्म जाति से परे हैं।

2- लखनऊ के मवैया इलाके में रहने वाले बिहारी और पप्पू कई सालों से एक साथ रह रहे हैं।

3-एक दूसरे का सहारा, रहेंगे उम्र भर साथ

4-पप्पू ने एक लकड़ी के पटरे की हत्था गाड़ी बनायीं है

दोस्ती का रिश्ता दिल से होता है

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*