पंचों ने मृत्यु भोज, दहेज प्रथा और शराब पर लगाई रोक
— हर तरफ हो रही है निर्णय की तारीफ
मथुरा। आए दिन पंचायत के तुगलकी फरमान सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार पंचायत के फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है। जनपद के सौंख क्षेत्र में पंचायत ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने के लिए सराहनीय फैसला लिया है। यहां मृत्यु भोज, दहेज प्रथा और शराब पर रोक लगा दी गई है। सौंख के गांव नगला जंगली स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में क्षेत्र की आठ ग्राम पंचायतों के लोगों ने पंचायत की। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, प्रधान, समाजसेवियों ने समाज में व्याप्त इन कुरीतियों को दूर करने का निर्णय लिया।
गांव नैनूपट्टी, लोरिहा पट्टी, सींगापट्टी, बछगांव, सौंख देहात के लोगों ने शराब, मत्यु भोज, दहेज प्रथा आदि पर एक मत से रोक लगाने का निर्णय लिया। बीकेएस शिक्षण संस्थान के चेयरमैन सुरेश सिंह ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों पर रोक लगाई जाए।
हर गांव में बनेगी पांच सदस्यीय समिति
जिला पंचायत प्रतिनिधि भारत सिंह ने समाज को एकजुट करने की बात कही। इससें पूर्व बैठक में प्रत्येक गांव में पांच सदस्यीय समिति बनाने का निर्णय लिया गया। पंचायत में कहा गया कि लोगों से अपील कर इन कुरीतियों को रोकने के लिए कहा जाएगा।
पंचायत में महाराजा ग्रुप के चेयरमैन प्रीतम सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरीचंद सिंह, जिला सहकारी संघ के डायरेक्टर जगदीश कुंतल, देवी सिंह कुंतल, तेजवीर सिंह, विजय सिंह, हरवीर सिंह, फौरन सिंह, चंदगीराम, रंधीर सिंह, नवाब सिंह, रामस्वरूप, आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply