जरुरी सूचना: 21 दिन से बढ़कर इतने दिन हो सकता है लॉकडाउन, मोदी सरकार ने दिये संकेत

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मोदी सरकार ने देश में इस समय 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। इस समय प्रत्येक भारतीयों के जेहन में बस एक बात बार-बार परेशान कर रही है, क्या देश में लॉकडाउन की स्थित 21 दिनों से भी आगे चलने वाली है। हम अगर बात करें 21 दिन लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो जाएगा लेकिन केंद्र सरकार जिस प्रकार से अपनी तैयारी कर रही है उससे संकेत मिल रहे है कि लॉकडाउन कम से कम तीन महीने तक बढ़ाया जा सकता है, क्योकि इस समय कोरोनावायरस को रोकने का यही एक माञ उपाय है|

मोदी सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेट का किया ऐलान:-

लॉकडाउन के चलते मोदी सरकार ने अगले तीन महीने के लिए राहत पैकेट तैयार किया गया है, उससे इस बात की संभावनाओं को बल मिलने लगा है कि क्या ये लॉकडाउन का संकट 21 दिनों से बड़ा होने वाला है। गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सामने आईं और 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान कर दिया है।

निर्मला सीतारमण ने इस दौरान महिलाओं के खाते में राशि, मुफ्त गैस सिलेंडर, किसानों को आर्थिक मदद, कर्मचारियों के ईपीएफ में मदद जैसे बड़े एलान किए, लेकिन इनमें सिर्फ एक ही चीज कॉमन थी वो ये कि हर चीज की तैयारी 3 महीने के लिए की गई है।जिससे साफ जाहिर होता है कि लॉकडाउन की तारीख सरकार बढ़ा सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*