इस्लामाबाद। वैसे तो पाकिस्तान को मुस्लिम मुल्क माना जाता है, लेकिन हिंदुओं और उनके देवी-देवताओं के प्रति भेदभाव तथा अपमान वहां आम बात है। दरअसल पाकिस्तानी राजनीति का अहम चेहरा और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है जिसमें उन्हें भगवान शिव के रुप में दिखाया गया है। तस्वीर का विरोध न केवल पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू कर रहे हैं बल्कि पाकिस्तानी संसद में भी इसे लेकर जमकर हंगामा हो रहा है।बीबीसी के अनुसार, पाकिस्तानी संसद के अध्यक्ष ने पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी) के अध्यक्ष इमरान खान को भगवान शिव के रूप में पेश किए जाने के मामले की जाँच संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को सौंप दी है। बुधवार को पाकिस्तानी संसद में विपक्षी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के रमेश लाल ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इमरान खान की शिवजी के रूप वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसके बाद संसद अध्यक्ष ने गृह मंत्री तलाल चौधरी से इस मामले की रिपोर्ट तलब की। रमेश लाल ने मांग करते हुए कहा कि इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की पहली हिंदू दलित महिला सीनेटर बनीं कृष्णा कुमारी कोल्हीदअसल जिस फेसबुक पेज पर 8 अप्रैल को यह तस्वीर शेयर की गई है वो नवाज शरीफ की पार्टी का समर्थन करता है। इस पूरी घटना को लेकर पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं ने भी विरोध दर्ज करवाया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान हिंदुओं पर बहुत अत्याचार के कई मामले देखने को आए दिन मिलते रहते हैं। कुछ दिन पहले ही हिंदू अत्याचारों के मुद्दे पर नेशनल एसेंबली के हिंदू सदस्य लाल चंद माल्ही ने बताया था कि पाकिस्तान में हिंदुओं को परेशान किया जाता है और उनका मजाक उड़ाया जाता है। माल्ही ने कहा था, हमसे एक बार कहा गया हिंदू गाय का पुजारी। हां, हम गाय की पूजा करते हैं ये हमारा कर्तव्य है और हम करेंगे। ऐसे कई तरह से हमारा मजाक उड़ाया जाता है।’ इसके अलावा इसी साल 25 मार्च को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की पार्टी ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मातली जिले 500 हिंदुओं को जबरन मुसलमान बना दिया था।
Leave a Reply