नई दिल्ली। पहली बार कैबिनेट का हिस्सा बन रहे अमित शाह को गृह मंत्रालय की ज़िम्मेदारी मिली है. वहीं पिछले कार्यकाल में गृहमंत्री रहे राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है. वहीं पिछले कार्यकाल में रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतरमण को वित्त मंत्रालय की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. निर्मला सीतारमण देश की वित्त मंत्री होंगी.
शपथ ग्रहण के बाद अब मोदी सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक शुक्रवार शाम 5:30 बजे होगी. यह बैठक साउथ ब्लॉक में हो रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल डिफेंस फंड के तहत ‘प्राइम मिनिस्टर्स स्कॉलरशिप स्कीम’ में मेजर चेंज को मंजूरी दी. यह स्कॉलरशिप शहीदों के बच्चों को दी जाती है।
प्रधानमंत्री ने स्कॉलरशिप की राशी 2000 से 2500 (लड़कों के लिए) ओर 2250 से 3000 (लड़कियों के लिए) करने की मंजूरी दी।
Leave a Reply