नई दिल्ली। अगर आप गर्मी से बचने के लिए सिर्फ इसी डर से घर में एसी नहीं लगाते कि इससे बिजली का काफी बिल आता है, तो अब आपको परेशान होने की जरूर नहीं है। क्योंकि वीडियोकॉन हाईब्रिड सोलर AC लेकर आई है। कंपनी का दावा है कि इससे किसी तरह का बिजली बिल नहीं आता है। ये एसी पूरी तरह हाईब्रिड और सोलर एनर्जी पर चलता है। कंपनी AC के साथ सोलर पैनल प्लेट और DC से AC कन्वर्टर साथ में देगी। ये पैनल किसी भी क्लाइमेट कंडीशन में काम करेंगे और इनका मेंटेनेंस खर्च भी बेहद कम है। कंपनी ने इन एयर कंडीशनर को 2 अलग-अलग कैपेसिटी में निकाला है। इनमें 1 टन और 1.5 टन AC शामिल हैं। इसमें 1 टन वाले एयर कंडीशनर की कीमत 99 हजार और 1.5 टन वाले AC की कीमत 1.39 लाख रुपए है। कंपनी इस कीमत में आपको सोलर पैनल प्लेट और DC से AC कन्वर्टर देती है। कंपनी का कहना है कि इतने खर्च पर आप 25 से 30 साल तक फ्री में ठंडी हवा ले सकते हैं।
Leave a Reply