शिकायत की सुनवाई नहीं होने पर कोतवाली में दंपती ने खुद को जिंदा जलाया

पडोसी युवक की पिटाई से क्षुब्ध, कोतवाली में नहीं हुई सुनवाई
— प्रथम दृष्टया कस्बा इंचार्ज को दोषी पाये जाने पर किया निलंबित
मथुरा। समस्या का समाधान न होने पर जनपद के थाना सुरीर क्षेत्र गांव सुरीर कलां निवासी एक दंपती ने आत्मघाती कदम उठाते हुए शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर कोतवाली में पहुंचे और आग लगा ली। इस घटना से पुलिस के होश फाख्ता हो गए हैं। उसका आरोप था कि उसकी शिकायत पर स्थानीय पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रथम दृष्टया सुरीर कस्बा के इंचार्ज की लापरवाही सामने आने पर आईजी ने उनको निलंबित कर दिया।

  
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सुरीर के गांव सुरीरकलां निवासी जोगेंद्र पेशे से मजदूरी करते हैं। उनकी शिकायत थी कि गांव का युवक उनके साथ कई महीनों से मारपीट कर रहा था। कई बार कोतवाली सुरीर में शिकायत की, पर उसका समाधान करने में पुलिस नाकाम रही। बुधवार को दंपती घर से मिट्टी का तेल छिड़ककर कोतवाली पहुंचे। यहां पर दंपती ने आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। पुलिस कर्मियों ने कंबल और पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई। आग बुझाने तक दंपति करीब 80 फीसद झुलस चुके थे। झुलसे दंपति को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए नयति अस्‍पताल भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी शलभ माथुर, एसपी ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी थाने पहुंच गए। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
दंपती द्वारा थाने में आग लगाने के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। डीजीपी से इस मामले की रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री ने दोषी पुलिस वालों पर तत्काल कारवाई के आदेश दिए हैं। थाना परिसर में इस घटना की खबर लगने पर आगरा से आइजी ए.सतीश गणेश भी रैपिड एक्‍शन फोर्स को लेकर सुरीर थाने पहुंच गए। आइजी ने कहा है कि इस घटना की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्‍टया कस्बा इंचार्ज दीपक नागर की लापरवाही सामने आई है,उन्‍हें निलंबित कर दिया गया है। झुलसे दंपति को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली भेजा गया है।

बाक्स—
बेटे को वीडियो बनाने को ले गए थे साथ
दंपती की व्‍यथा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे थाना परिसर में आत्‍मदाह करने के दौरान अपने 15 वर्षीय बेटे जगदीश को साथ लेकर आए थे। बेटे से उन्‍होंने कहा था कि जब वे आत्‍मदाह करें तो वीडियो बनाते रहना, ताकि पूरी दुनिया के सामने पुलिस की अनदेखी सामने आ सके। मां-बाप के जलने के दौरान बेटा बिलखता रहा और वीडियो बनाता रहा। घटना के कुछ समय बाद ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बाक्स
यू-ट्यूब से तुरंत हटाया गया वीडियो
थाना परिसर में दंपती के आत्‍मदाह का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। किसी ने इसे यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया। वहां से ये वाट्सएप पर दनादन शेयर होने लगा। यह बात सुबह तकरीबन 11 बजे की रही होगी। दोपहर 12 बजे के करीब यू-ट्यूब से ये कंटेंट हिंसात्‍मक कंटेंट का हवाला देते हुए रिमूव कर दिया गया है।
बाक्स—
एडीजी ने शाम तक रिपोर्ट मांगी
एडीजी अजय आनंद ने इस प्रकरण की जांच एसपी सिटी मथुरा को सौंपी है। उन्‍होंने शाम तक रिपोर्ट प्रस्‍तुत किए जाने के आदेश किए हैं। एडीजी अजय आनंद ने इंस्‍पेक्‍टर थाना सुरीर अनूप सरोज के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*