यादें: किसी मोड पे भी ना ये साथ छूटे, कहते—कहते चल दिए चिंटूजी

ऋषि कपूर ने कभी एक फिल्म में कहा था- हम सैकड़ों जनम लेते हैं, कभी पति-पत्नी बनकर… कभी प्रेमी बनकर…तो कभी अंजाने बनकर…
लेकिन मिलते जरूर हैं आखिर में…नहीं मिलेंगे तो कहानी खत्म कैसे होगी… लेिकन मनोरंजन की दुनिया की कहानी कभी खत्म नहीं होती। ‘शो मस्ट गो ऑन’ ही रहता है… हालांकि आपने तो हमारे लिए मनोरंजन की कहानी में अपनी तरफ से मुकम्मल रंग भर दिए थे, पूरे दिल से… लेकिन आपसे एक शिकायत रहेगी…

कैंसर से संघर्ष करते-करते चिंटू (ऋषि कपूर का निक नेम) नहीं रहे। सुपरस्टार राजेेश खन्ना के बाद इंडस्ट्री के सबसे फेमस रोमांटिक हीरो रहे ऋषि के सह-कलाकारों और उनके परिवार से जुड़े लोगों से जाने हमने कुछ यादगार किस्से…

चॉकलेट की शर्त पर ‘श्री 420’ में काम करने के लिए राजी हुए थे
ऋषि कपूर ‘श्री 420’ में ‘प्यार हुआ इकरार हुआ…’ गाने में भाई रणधीर कपूर और रीमा के साथ पैदल चलते दिखे थे। इस फिल्म की शूटिंग के लिए नरगिस ने ऋषि कपूर को चॉकलेट्स देकर तैयार किया था। खुद उन्होंने अपनी बायोग्राफी में कहा कि ‘तब मैं दो साल का था, मैं, मेरा बड़ा भाई और मेरी बहन ने फिल्म श्री ‘420’ में एक छोटा सा रोल किया था, जिसमें हमें सिर्फ बारिश में चलना था और शूट के दौरान आंखो में पानी चले जाने से बार आंखे बंद कर लेता था, जिसकी वजह से शूट को कट करना पड़ता था। मैंने नखरे करते हुए उस सीन को करने से मना कर दिया। नरगिस जी ने मुझे रिश्वत के तौर पर चॉकलेट दिखाई और कहा कि अगर मैं वो सीन अच्छे से करता हूं तो मुझे वो चॉकलेट देंगी और मैंने वो शूट पूरा किया। खैर मैंने नखरे दिखाना और रिश्वत लेना तो बचपन से लेना शुरू कर दिया था।

ऋषि-नीतू की लव स्टोरी
साल 1974 में ऋषि कपूर ने नीतू सिंह के साथ फिल्म ‘जहरीला इंसान’ की। नीतू की उम्र इस समय महज 14 साल थीं। सेट पर ऋषि, नीतू को काफी छेड़ा करते थे, जिससे नीतू सिंह इरिटेट हो जाती थीं। लेकिन दोनों के बीच की ये नोक-झोंक धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों को प्यार हो गया। नीतू और ऋषि एक-दूसरे को डेट करने लगे। फिल्म ‘खेल-खेल में’ की रिलीज के बाद ऋषि और नीतू में रोमांस की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। इसी बीच इंडस्ट्री में ये चर्चा होने लगी कि नीतू और ऋषि जल्द ही शादी कर सकते हैं। नीतू ऋषि कपूर के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर सीरियस थीं। इस दौरान राज कपूर ने भी उन्हें ये साफ कह दिया था कि अगर वो नीतू से प्यार करते हैं तो शादी करें।

अपनी ही शादी के दिन बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर
ऋषि और नीतू की शादी 22 जनवरी 1980 को हुई थी। कपूर खानदान में हो रही इस शादी में कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं, लेकिन इसी बीच ऋषि और नीतू दोनों ही बेहोश हो गए। जहां नीतू लहंगा संभालते-संभालते बेहोश हुईं, वहीं ऋषि भीड़ देखकर चक्कर खाकर गिर पड़े।

अपने अफेयर्स को लेकर खूब चर्चा में रहे चिंटू
नीतू संग शादी रचाने के बाद भी अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेसेज के साथ ऋषि के अफेयर की खूब चर्चा रही। नीतू ने खुद कई बार इंटरव्यूज में कहा कि मेरे साथ होने के बाद भी ऋषि कपूर का दूसरी एक्ट्रेसेज के साथ फ्लर्ट‍ करना जारी था, लेकिन वह ऐसे दिखाते थे कि उनका किसी के साथ कोई अफेयर नहीं है। मैं बहुत सिंपल और मासूम थी, उनकी बातों पर विश्वास करती थी। उन्हें भी लगा कि यह एक सिंपल लड़की है जो मुझे संभाल सकती है। पहली फिल्म ‘बॉबी’ के दौरान खबरें थीं कि उन्हें डिंपल से प्यार हो गया है, लेकिन पिता के डर की वजह से वह कभी प्यार का इजहार नहीं कर पाए। ऋषि की लाइफ में नीतू के आने से पहले एक्ट्रेस यास्मिन भी थीं, जिनके साथ पांच साल तक अफेयर रहा।

जब दादा पृथ्वीराज कपूर की आंखों में आए आंसू
ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘मुझे फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। उस वक्त वहां दादा जी मौजूद थे और पिता जी भी। मैं ये पुरस्कार लेकर घर पहुंचा था, तब पिता जी ने कहा कि ये पुरस्कार दादा जी के पास लेकर जाओ। जब मैं दादा जी के पास गया और पुरस्कार दिखाया तो दादा ने अवॉर्ड को सिर से लगाया और चूमा तो उनकी आंखों से आंसू टपक पड़े। उन्होंने कहा कि राज ने आज मेरा कर्ज उतार दिया तुझ पर।’

ऋषि की फिल्में और दस नई हीरोइनों की लॉन्चिंग
ऋषि कपूर ने अपने पूरे फिल्मी कॅरिअर में जब तक बतौर हीरो काम किया। करीब 45 एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस किया। इनमें से 10 एक्ट्रेसेज ऐसी रहीं जिन्होंने उनके साथ डेब्यू किया। इन 10 एक्ट्रेसेज में..डिंपल कपाड़िया (बॉबी), रंजीता (लैला मजनंू), पद्मिनी कोल्हापुरे (पहली लीड रोल वाली फिल्म ‘प्रेम रोग’), जेबा बख्तियार और अश्विनी भावे (हिना), जया प्रदा (सरगम), तबु (पहला पहला प्यार), राधिका (नसीब अपना-अपना से बॉलीवुड में डेब्यू), काजल किरण (हम किसी से कम नहीं), विनिता गोयल (जनम-जनम)।

स्वेटर्स के दीवाने थे ऋषि लेकिन कभी रिपीट कर नहीं पहना
ऋषि कपूर को बॉलीवुड का स्वेटर मैन भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। खुद उन्होंने एक बार ट्वीट में लिखा था कि… ‘स्वेटर्स! वो एक पैशनेट कलेक्शन था, जो मैंने बिना कभी रिपीट किए अपनी फिल्मों में पहना। यह इन्फॉर्मेशन उन फैन्स के लिए है जो अकसर इस बारे में पूछते रहते हैं।’ उन दिनों मल्टी कलर स्वेटर्स के फैशन को ऋषि ने फैशन स्टेटमेंट बना दिया था। स्वेटर उनका एक यूनीक स्टाइल बन चुका था। उन्होंने अपने हर अंदाज में स्वेटर को बखूबी कैरी किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*