नई दिल्ली। पाक पर्व रमजान खत्म होने और जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद सेना ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट-2 जारी कर दिया है। गौरतलब है कि इसके पहले चरण में सेना ने 2017 में 200 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीर में तकरीबन 300 आतंकी सक्रिय हैं। सूत्रों के मुताबिक घाटी में ऐसे 10 आतंकवादी हैं जो सेना की हिट लिस्ट में हैं।
ये सभी आतंकियों का गढ़ बन चुके दक्षिण कश्मीर के रहने वाले हैं। इनमें अमरनाथ यात्रा का मास्टरमाइंड, शहीद औरंगजेब का हत्यारा, शुजात बुखारी का हत्यारा, हुर्रियत नेताओं को गर्दन काटने की धमकी देने वाला आतंकी, हिजबुल मुजाहिदीन का कश्मीर का नया कमांडर और साथी आतंकियों की सर्जरी करने वाला डॉक्टर-आतंकी सैफुल्लाह शामिल है। घाटी से खबर आ रही है, कि ये सभी ए++ कैटेगरी के आतंकी हैं।
ये हैं 10 आतंकी जो हैं सेना की हिट लिस्ट में:
1- जाकिर मूसा उर्फ जाकिर राशिद बट
2- डॉक्टर सैफुल्लाह उर्फ अबु मुसैब
3- नावेद जट्ट उर्फ अबु हंजाला
4- जहूर अहमद ठोकर
5- रियाज नाइकू उर्फ जुबेर उल इस्लाम
6- अल्ताफ काचरू उर्फ मोइन उल इस्लाम
7- जीनत उल इस्लाम उर्फ अलकामा
8- वासिम एएच उर्फ ओसामा
9- समीर अहमद सेह उर्फ वकास भाई
10- जाहिद अहमद बट टाइगर
Leave a Reply