कमलेश तिवारी केस में योगी सरकार ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, सामने आया बड़ा बयान

हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी से लेकर दिल्ली तक की राजनीति गरमा गई है। बड़े नेता के तौर पर उभर रहे कमलेश हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष थे। वो हजरत मोहम्मद पर टिप्पणी करने के बाद ही चर्चा में आए थे। अचानक हुई उनकी हत्या से योगी सरकार पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई हैं। पहली बार योगी सरकार ने भी इस केस में चुप्पी तोड़ दी है। सरकार का बड़ा बयान सामने आया है।

हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष थे कमलेश तिवारी

कमलेश तिवारी यूपी में एक बड़े नेता के तौर पर अपना नाम बना रहे थे। उनके समर्थकों की संख्या भी बढ़ती जा रही थी। एक कट्टर हिन्दू नेता के रूप में उनकी पहचान बन रही थी। हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने लखनऊ से अपनी पार्टी चलाने का फैसला लिया था। यहीं से वो पार्टी को संभाल रहे थे। शुक्रवार को उनकी हत्या के बाद उनके समर्थकों में उबाल आ गया।

जानें योगी सरकार ने दिया क्या बयान

कमलेश तिवारी की हत्या से गुस्साए समर्थकों ने योगी सरकार के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के घर का घेराव कर दिया। इसके बाद सरकार ने पहली बार इस केस पर अपनी चुप्पी तोड़ी। दिनेश शर्मा ने मौन तोड़ते हुए कहा कि जो भी हत्या के दोषी हैं, उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार की समुचित सुरक्षा का प्रबंध किया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*