छत्तीसगढ़ में फिजिकल टेस्ट के नाम पर खिलाड़ियों से कोच ने कहा- उतारो कपड़े, एफआईआर दर्ज

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Latest News) में रायगढ़ स्टेडियम एक बार फिर से सुर्खियों में है। बीते कुछ दिनों पहले कुछ स्टेडियम के बच्चों ने जिला खेल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए थे। रविवार को फिर से स्टेडियम में बॉस्केट बॉल (Basket Ball Players File Complain) के खिलाड़ियों ने दिल्ली के कोच और महिला कोच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों के खिलाफ शिकायत करने नाबालिग लड़कियां अपने परिजनों के साथ थाना पहुंची। महिला पुलिस सेल ने दोनों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की है।

बच्ची के परिजन ने बताया कि एनआईए दिल्ली के कोच बच्चियों को कपड़े उतार कर फिजिकल टेस्ट करने के लिए कहते हैं। परिजनों का आरोप है कि इसमें इनका साथ महिला कोच भी देती है और ऐसा नहीं करने पर खेल मैदान से बाहर कर देने की धमकी दी जाती है। ये सब कुछ कई महीनों से चल रहा है। बच्चियों ने परेशान होकर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी है। उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

वहीं, महिला पुलिस सेल प्रभारी मंजू मिश्रा ने बताया कि दो बच्चों के परिजनों के साथ उन्हें कोच के खिलाफ लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। उच्च अधिकारियों को शिकायत से अवगत करा दिया गया है। जांच चल रही है, जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

आरोप है कि महिला कोच ने बच्चियों को जेल परिसर स्थित अपने रूम में बुलाया और फिर उन्हें फिजिकल टेस्ट के बहाने दूसरे कमरे में कोच के सामने कपड़े उतरवाने का दबाव बनाया गया। बच्चियों ने इससे इनकार कर दिया। अब लोग कोच के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*