मथुरा। छात्रा की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने बुधवार को थाना गोविंद नगर का घेराव किया और डीग गेट चौकी तिराहे पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण छात्रा की जान गई है। पुलिस ने जाम खुलवाने को लाठियां उठाईं तो भीड़ तितर-बितर हो गई। डीग गेट पर करीब डेढ़ घंटे जाम की स्थिति बनी रही।
गली अहेरियन, मिलन टॉकीज निवासी बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा अंजू रविवार को सुबह 11 बजे घर से किताब लेने निकली थी। सोमवार की शाम छात्रा के पिता श्रीचंद ने थाना गोविंद नगर में गुमशुदगी दर्ज करा दी। मंगलवार को थाना सदर के महादेव घाट पर पुलिस को छात्रा का शव मिला। छात्रा के पिता श्रीचंद ने मुहल्ले के ही अशोक, कंचन, संजय, करन, मनीष, अजय, कुम्हार, जीतू सहित नौ के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने मंगलवार की सुबह अशोक, संजय, मनीष को पांच-छह दिन पहले हुए बलवे के मुकदमे में जेल भेज दिया था।
आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित परिवार के लोगों ने बुधवार की दोपहर गोंिवद नगर थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर दी। थाने में लगी कुर्सी-मेज पर भी उठाकर पटक दीं।
इसके बाद लोग डीग गेट आ गए और जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़े वाहनों को भूतेश्वर पर ही रोकना शुरू कर दिया। जाम की सूचना पर थाना गो¨वद नगर, कोतवाली, सदर थाना की फोर्स मौके पर पहुंच गई और छात्रा के परिवार वालों को समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन लोग आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। एसपी सिटी श्रवण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट वसंत अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए।
जब लोगों ने जाम नहीं खोला तो पुलिस ने लाठियां उठा लीं। लोग तितर-बितर हो गए। जाम के कारण वाहन वैकल्पिक रास्तों से निकलते रहे। एसपी सिटी ने आश्वासन दिया कि इस प्रकरण में कार्रवाई की जा रही है, यदि कोई दोषी है तो कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply